मेहाड़ा पुलिस की कार्रवाई:सोने की ईंट दिखाकर ठगी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, भिवाड़ी में चाय की दुकान से दबोचा
मेहाड़ा पुलिस की कार्रवाई:सोने की ईंट दिखाकर ठगी करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, भिवाड़ी में चाय की दुकान से दबोचा

मेहाड़ा : मेहाड़ा पुलिस ने बुधवार रात को सोने की ईंट दिखाकर ठगी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने भिवाड़ी में चाय की दुकान पर दबिश देकर दबोच लिया।
थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि खेतड़ी थाने में एक व्यक्ति ने वर्ष 2004 में सोने की ईंट दिखाकर ठगी करने का मामला दर्ज करवाया गया था। वारदात में शामिल आरोपी फरार हो गया था, जिसकी तलाश में पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी शातिर होने के कारण उसका सुराग नहीं लग पा रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अनिल बेनीवाल ने आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर विशेष टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस की टीम अलवर, भिवाड़ी सहित अन्य ठिकानों पर दबिश दी।
इस दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ठगी के मामले में फरार आरोपी भिवाड़ी की एक चाय की दुकान पर बैठा हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम ने दबिश देकर गुवालड़ा थाना चौपानकी के रहने वाले मोहम्मद तौफीक पुत्र दराब खान को दबोच लिया।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी पिछले 20 साल से फरार चल रहा था, जिसके चलते न्यायालय की ओर से आरोपी के खिलाफ वारंटी घोषित किया गया था। गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
इस दौरान टीम में कार्रवाई थानाधिकारी होशियार सिंह, एचसी अमरसिंह, कांस्टेबल चोखाराम, मयंक सांगवान आदि शामिल थे।