सरदारशहर में बाबा मोतिगिरि कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ:उद्घाटन मैच में सवाई बड़ी ने गोमटिया को हराया
सरदारशहर में बाबा मोतिगिरि कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ:उद्घाटन मैच में सवाई बड़ी ने गोमटिया को हराया

सरदारशहर : सरदारशहर में नवयुवक मंडल और श्री करणी मेडिकोज के संयुक्त तत्वावधान में बाबा मोतिगिरि कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच में सवाई बड़ी की टीम ने गोमटिया को हराया। मैच में पीटीआई योगेश खींची ने रैफरी की भूमिका निभाई। रविवार रात सवाई बड़ी गांव के ताल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नृत्यांगना लाडो बिटिया और बाल कलाकार राजवीर की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन राजपुरोहित, डेयरी चेयरमैन लालचंद मुंड, समाजसेवी राकेश मारोठिया, युवा विकास मंच के प्रमोद पातलीसर और विप्र फाउंडेशन नगर अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राजपुरोहित ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मधुसूदन राजपुरोहित ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में टीन शेड का निर्माण पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि जल्द ही लाइब्रेरी का निर्माण भी शुरू होगा। मंडल अध्यक्ष लीलाधर राजपुरोहित ने इसके लिए आभार व्यक्त किया। कॉमेडियन जाकिर कालिया ने अपने अंदाज में कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य गिरधारीलाल पारीक, दशरथ सिंह राठौड़, मोहनलाल बाना, नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, रामनिवास पारीक और एडवोकेट चैनप्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। श्री करणी मेडिकोज प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक थे।