सरेआम फिल्मी स्टाइल में युवक के साथ मारपीट, किसी ने नहीं की मदद, पुलिस ने भी नहीं की कार्रवाई
जिले के आबूरोड के गांधीनगर में बीती रात बीच रास्ते फिल्मी स्टाइल में एक युवक के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की। इस दौरान यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्तित्व के होने कारण मारपीट करने वाले लोगों को चाहकर भी कोई रोक नहीं पाया।

सिरोही : आबूरोड के गांधीनगर में हनुमान चौराहा पर बीती रात एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। मारपीट का यह नाटकीय घटनाक्रम 15 मिनट तक चला। इस दौरान वहां लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई लेकिन चाहकर भी कोई पीड़ित की मदद नहीं कर पाया।
गौरतलब है कि गांधीनगर, आबूरोड शहर का व्यस्ततम चौराहा है। शनिवार रात करीब पौने दस बजे आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने एक युवक को चारों ओर से घेरकर मारपीट करना शुरू कर दिया। इसे देखकर वहां मौजूद लोग उसे बचाने पहुंचे लेकिन मारपीट करने वाले युवकों के रसूखदार होने के कारण तमाशबीन होकर देखते रहे।
काफी देर तक कोई मदद नहीं मिलते देख पीड़ित युवक ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई। रविवार को पीड़ित द्वारा आबूरोड शहर पुलिस थाने में घटना की जानकारी दी गई।
सीसीटीवी से निगरानी के दावे बेमानी
शहर में मुख्य चौराहों पर नगरपालिका द्वारा सीसीटीवी लगाए गए हैं। इसका कंट्रोल रूम शहर पुलिस थाने में स्थापित किया गया है। पुलिस का दावा है कि इन सीसीटीवी कैमरों से शहर में निगरानी रखी जा रही है। ऐसे में इस घटनाक्रम का होना पुलिस प्रशासन पर कई प्रश्नचिन्ह खड़े करता है।
सिर्फ इतना ही नहीं बीच चौराहे पर हुई इस मारपीट की घटना के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई करने की जरूरत नहीं समझी। सवाल यह है कि क्या शहर में ये गुंडाराज शहर पुलिस की अनदेखी से चल रहा है या पुलिस की शह पर? घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर ये घटना हुई है उसी के आसपास जुए-सट्टे की पर्चियां काटी जाती हैं और यहां दिनभर असामाजिक तत्वों की आवाजाही लगी रहती है।