तीन बदमाशों ने युवक से मोबाइल,रुपए लूटे:बाइक भी लेकर भागे बदमाश,परिचित को छोड़ने आया था युवक
तीन बदमाशों ने युवक से मोबाइल,रुपए लूटे:बाइक भी लेकर भागे बदमाश,परिचित को छोड़ने आया था युवक

सीकर : सीकर के उद्योग नगर इलाके में बदमाशों ने युवक से पहले तो मारपीट कर उसका मोबाइल और रुपए छीन लिए। इतना ही नहीं उसकी मोटरसाइकिल भी लेकर फरार हो गए। अब पीड़ित युवक ने उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
सीकर के भढाढर गांव निवासी सुशील कुमार जाट ने बताया कि वह गांव में ही खेती का काम करते हैं। जो अपने किसी परिचित को छोड़ने के लिए सीकर के पिपराली बाईपास के पास धर्मकांटे पर गए थे। ऐसे में उन्होंने अपनी बाइक को पास में खड़ा कर दिया था। आमतौर पर वह अपनी बाइक में चाबी लगी ही छोड़ देते हैं। वह परिचित को छोड़कर वापस बाइक की तरफ आ रहे थे।
इसी दौरान तीन युवकों ने उनके साथ मारपीट की। और उनकी जेब में रखा एक मोबाइल और करीब 14 हजार रुपए की नगदी छीनकर बाइक लेकर वहां से फरार हो गए। सुशील के मुताबिक तीनों बदमाश पैदल ही वहां आए थे। जब अपने स्तर पर सुशील ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले तो उन्हें पता चला कि बदमाश लगातार 2 दिन सीकर में रेलवे स्टेशन के पास बने शराब ठेके पर आए थे। फिलहाल उद्योग नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।