खेतड़ी नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन:युवाओं ने लिया उत्साह से भाग, 61 यूनिट रक्त एकत्रित
खेतड़ी नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन, रक्त का दान कर बचाया जा सकता है असहाय का जीवन खेतडी

खेतड़ी नगर : खेतड़ी नगर के थर्ड सेक्टर स्थित गुर्जर धर्मशाला में रविवार को री. केप्टन केसर देव ने नए साल पर मिलन समारोह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूनम धर्मपाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि रमेश कुमार, अनिल बाडलवास थे। जबकि अध्यक्षता लीलाधर ने की। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूनम धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि रक्त का दान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य माना गया है। एक बूंद रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में प्रत्येक व्यक्ति को भागीदारी निभानी चाहिए तथा किसी का जीवन बचाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम के आयोजक री. केप्टन केसर देव ने कहा की एक फ़ोजी प्राण दे सकता है देश के लिय तो क्या हम अपने भाइयो के लिय एक यूनिट ब्लड नहीं दे सकते। हिंदुस्तानी होने के नाते हमारे सबका रिस्ता भाईयो का है चाहे वो किसी भी धर्म-जाती से हो । उन्होने नव युवको से रक्तदान शिविर मे ज़्यादा-ज़्यादा भाग लेने का निवेदन किया।
इस दौरान नीमकाथाना के सीता बल्ड बैंक से आई टीम ने 61 यूनिट रक्त का संग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान समिति की ओर से रक्तदाताओं को प्रस्तति पत्र व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर डॉ आदित्य गुर्जर, जतन कुमार, लोकेश, अजीत कुमार, रीमा यादव, पवन दाधीच, एडवोकेट सुभाष कुमावत, जितेंद्र कुमार, जगपाल, दुर्गा प्रसाद, सुबेदार लेखराम, जसवंत सिंह, दौलत सिंह, विजय भरगढ, राजू कसाणा, लीलाधर, रमेश गुर्जर, राकेश कुमार, राजवीर, जिले सिंह, चेतराम, श्यामसुंदर, जयराम, छोटुराम, विशाल गुर्जर, कार्तिक, नितेश कुमार, संजीव कुमार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।