[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान में हिट एंड रन से डेली औसतन 8 मौतें:ऐसे मामलों में प्रदेश देश में चौथे नंबर पर, जयपुर के केस डराने वाले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान में हिट एंड रन से डेली औसतन 8 मौतें:ऐसे मामलों में प्रदेश देश में चौथे नंबर पर, जयपुर के केस डराने वाले

राजस्थान में हिट एंड रन से डेली औसतन 8 मौतें:ऐसे मामलों में प्रदेश देश में चौथे नंबर पर, जयपुर के केस डराने वाले

जयपुर : हिट एंड रन में राजस्थान देश में चौथे नंबर पर है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में राज्य में ऐसी 2720 सड़क हादसे दर्ज हुए, जिनमें एक्सीडेंट के बाद आरोपी चालक मौके से भाग गए। हादसों में 2850 लोगों की जान गई थी। यानी रोजाना औसतन 8 मौतें हुईं। यूपी पहले और एमपी दूसरे स्थान पर है, जहां 16 हजार और 8 हजार से अधिक ऐसे केस हुए। महाराष्ट्र पांचवें नंबर पर है। देश में 2022 में हिट एंड रन के 47,806 केस हुए। इनमें 50,815 लोग मारे गए।

राजस्थान में हिट एंड रन के सर्वाधिक 586 मामले जयपुर में हुए। शहर और ग्रामीण दोनों में 293-293 मामले दर्ज हुए। इनमें 637 लोग मारे गए। 327 मामले पाली में दर्ज हुए। इनमें 328 जानें गईं। तीसरे नंबर पर चित्तौड़गढ़ है। दौसा-बांसवाड़ा में 263 और 222 मामले सामने आए। ये दोनों जिले प्रदेश में चौथे और छठे नंबर पर हैं। अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चुरू, धौलपुर, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालोर, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही और टोंक शामिल हैं।

हिट एंड रन में... जयपुर भी प्रमुख शहरों की श्रेणी में चौथे नंबर पर है। 2022 में हिट एंड रन के 293 केस आए। इनमें 317 मौतें हुईं। 696 मामलों के साथ दिल्ली शीर्ष पर है, जहां 704 लोग मारे गए। लखनऊ (355), नागपुर (294) और बेंगलुरु (231) का नंबर है।

हिट एंड रन केस में शीर्ष 9 राज्यों में 42,642 मौतें
हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवरों की हड़ताल ने नई बहस खड़ी कर दी है। हालांकि ड्राइवरों की भी बात सुनना आवश्यक था। लेकिन एनसीआरबी-2022 की रिपोर्ट बताती है कि हिट एंड रन पर लगाम जरूरी है।

Related Articles