रोहित गोदारा के नाम से ज्वैलरी व्यवसायी को आया कॉल:फिरौती न देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी, रतनगढ़ पुलिस ने किया मामला दर्ज
रोहित गोदारा के नाम से ज्वैलरी व्यवसायी को आया कॉल:फिरौती न देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी, रतनगढ़ पुलिस ने किया मामला दर्ज

चूरू : जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में रोहित गोदारा के नाम से एक बार फिर धमकी देने का मामला सामने आया है। इस बार एक ज्वैलर को धमकाया गया है। इससे पहले भी रोहित गोदारा ने स्थानीय विधायक सहित कई लोगों को इंटरनेट काॅल के जरिए धमकी दी थी।
वाट्सएप काॅल के जरिए धमकी मिलने के बाद रतनगढ़ के 65 साल के ज्वैलरी व्यवसायी ने रतनगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। घटना की सूचना मिलते ही रतनगढ़ डीसीपी सतपाल सिंह और थानाधिकारी सुभाष बिजारणिया ने मौका मुआयना कर मोबाइल के स्क्रीनशॉट लेकर जांच शुरू कर दी है। जिसमें सामने आया कि दो दिन पहले व्यवसायी को रोहित गोदारा नामक युवक की धमकी आई। जिसमें उसने फिरौती की मांग की, नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। व्यापारी ने वाट्सएप पर आये काॅल की डिटेल और वॉइस रिकॉर्डिंग पुलिस को उपलब्ध करवा दी है।
पीड़ित ने पुलिस को दी यह जानकारी रतनगढ़ तहसील के वार्ड 39 निवासी सांवरमल सोनी(65) ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि रतनगढ़ के बाजार में उसकी एमएसजे ज्वैलर्स के नाम से खुद की दुकान है। जिसको वह और उसका बेटा संभालता है। एक जनवरी की शाम करीब छह बजे उसके मोबाइल पर 351965654876 से वाॅट्सएप काॅल आई। जो मैने खुद ने अटैंड की थी। तब कॉल करने वाले व्यक्ति ने पहले सामान्य बात की और मेरे द्वारा काॅल करने वाले नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम रोहित गोदारा बताया। जिस पर मैने तुरंत कॉल काट दिया। फिर दोबारा काॅल आया। तब मैंने फोन अटैंड नहीं किया। फिर मेरे वाॅट्सएप् पर रोहित गोदारा नाम लिख कर मैसेज भेजा। उसके करीब पांच मिनट बाद उसी नम्बर से एक वाॅइस मैसेज भेजी। जिसमें मेरे दोनों बेटों और परिवार के लोगों धमकी दी। उसके बाद दो जनवरी की शाम करीब आठ बजे दोबारा उसी नम्बर से मेरे फोन पर वाॅट्सएप काॅल आया। मुझसे फिरौती की मांग की और नहीं देने पर मुझे और मेरे परिवार के लोगों को खत्म करने की धमकी दी गई। थोड़ी देर बाद इसी नम्बर से वॉइस रिकॉर्डिग भेजी।
व्यापारी ने बताया कि चार जनवरी की शाम सवा छह बजे, आठ बजकर 11 मिनट पर और आठ बजकर 14 मिनट पर लगातार तीन कॉल आये। तीनों कॉल मेरे बेटे प्रमोद ने अटेंड किये थे। कॉल करने वाले ने खुद का नाम रोहित गोदारा बताया और फिरौती की मांग की और नहीं देने पर अंजाम भुगतने व मारने की धमकी दी। तीनों काॅल आने के बाद रात आठ बजकर 16 मिनट पर एक वाॅइस रिकार्डिंग भी आई है।