[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पंच-पटेल ने युवती और उसके घरवालों को समाज से निकाला:नाबालिग उम्र में की शादी को मानने से किया मना,ससुराल भेजने का बना रहे दबाव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जोधपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पंच-पटेल ने युवती और उसके घरवालों को समाज से निकाला:नाबालिग उम्र में की शादी को मानने से किया मना,ससुराल भेजने का बना रहे दबाव

पंच-पटेल ने युवती और उसके घरवालों को समाज से निकाला:नाबालिग उम्र में की शादी को मानने से किया मना,ससुराल भेजने का बना रहे दबाव

जोधपुर : 18 साल की युवती के परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है। कारण रहा, युवती ने नाबालिग उम्र में हुई उसकी शादी को मानने से मंजूर कर दिया। युवक पक्ष की ओर से उसे किडनैप करने की धमकी भी दी जा रही है।

मामला जोधपुर ग्रामीण के बिलाड़ा थाने का है। युवती ने बताया कि उसकी शादी 2021 में भंगेसर गांव (पाली) के रहने वाले प्रकाश नाम के युवक के साथ हुई थी। उस समय वह नाबालिग थी और उसकी मर्जी के खिलाफ शादी की गई थी। उसका पति भी बेरोजगार है। वह खुद पढ़-लिखकर आईएएस बनना चाहती है।

पंच पटेल ससुराल भेजने का बना रहे दबाव
बालिग होने के बाद उसने ससुराल नहीं जाने का फैसला किया तो ससुराल पक्ष के लोग उसके पिता को फोन कर धमकियां देने लगे और उसे ससुराल भेजने के लिए दबाव बनाने लगे। पिछले एक महीने से उसके घर पर समाज के पंच पटेल और उसके ससुराल पक्ष के लोग दबाव बना रहे थे।

समाज से बाहर निकालने का सुनाया फरमान
युवती ने बताया कि उसके घर के पास एक महिला की मौत हो गई थी। 30 दिसंबर को तीए की बैठक थी। बैठक में उनकी मां भी गई थी। यहां पर समाज के एक पंच निंबाराम देवासी निवासी बिरावास ने उनके पिता और परिवार के खिलाफ फरमान सुना दिया। पंच ने कहा- अपनी बेटी को ससुराल नहीं भेजने के चलते उन्हें समाज के 84 खेड़ा से बहिष्कृत किया जाता है। फरमान सुनने के बाद मां घर आ गई।

समाज के लोगों ने घर आना किया बंद
युवती ने बताया कि समाज से बाहर निकाले जाने के बाद अब गांव के किसी भी कार्यक्रम में उनके जाने की मनाही है। समाज के लोग भी उनके घर पर नहीं आ रहे हैं। युवती का आरोप है कि कॉलेज जाने के समय भी उसका किडनैप करने की कोशिश की गई। ससुराल पक्ष के लोग किडनैप करने की लगातार धमकी दे रहे हैं। पंच पटेल की ओर से जबरन उसे पति के साथ भेजने का दबाव बनाया जा रहा है।

डर के कारण कॉलेज नहीं गई
डर के कारण पिछले 4 दिन से कॉलेज भी नहीं जा पा रही हूं। ससुराल पक्ष की धमकियों के चलते उसकी पढ़ाई भी खराब हो रही है। लोगों ने जब उनके ससुराल वालों को समझाया तो उन्होंने 11 लाख रुपए देने के डिमांड की। इतने रुपए देना संभव नहीं है क्योंकि उनके पिता पशुपालन कर घर चलाते हैं। युवती ने बताया कि परेशान होकर 3 जनवरी को पंच और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बिलाड़ा थाना अधिकारी भंवर लाल ने बताया युवती ने रिपोर्ट दी थी, जिस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है

Related Articles