कबाड़ी से चोरी की पिकअप बरामद:चेचिस नंबर बदले हुए थे, कबाड़ मालिक मौके पर नही मिला
कबाड़ी से चोरी की पिकअप बरामद:चेचिस नंबर बदले हुए थे, कबाड़ मालिक मौके पर नही मिला

झुंझुनूं : झुंझुनूं की गुढ़ागौड़जी पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की पिकअप बरामद की है। पिकअप गाड़ी झुंझुनूं शहर के दो नंबर रोड़ स्थिति कबाड़ी मार्केट में खड़ी हुई थी। गाड़ी के पार्ट्स खोले हुए थे। चेचिस नंबर भी बदल हुए थे।
जिसकी दुकान के बाहर पिकअप मिली उसका मालिक मौके पर नहीं था। किसी काम से बाहर गया हुआ था। गुढ़ागौड़जी थाने के एएसआई महावीर ने बताया कि 24 दिसंबर को धमोरा निवासी हाल आबाद किसान कॉलोनी, टोड़ी निवासी गुलशन कुमार पुत्र रामनिवास ने पिकअप चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था। अनुसंधान के दौरान शुक्रवार को मुखबीर से सूचना मिली की चोरी हुई पिकअप झुंझुनूं में दो नंबर रोड़ स्थिति कबाड़ी में खड़ी है। मौके पर पहुंचकर गाड़ी को जब्त कर लिया है।
कबाड़ी की दुकान का मालिक मौके पर नही मिला है। जांच के बाद ही आरोपी का पता चल पाएगा। इधर सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।