श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंहजी की जन्मशताब्दी, डिप्टी CM दीया ने यात्रा को किया रवाना
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि कर्तव्य निष्ठा को उत्तरदायित्व मानकर जीवन भर समाज की सेवा में समर्पित पूज्य तनसिंहजी देश-प्रदेश का गौरव हैं।

जयपुर : उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंहजी की जन्म शताब्दी संदेश यात्रा को जयपुर के झोटवाड़ा से तिलक लगाकर रवाना किया। यह समारोह 28 जनवरी को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में आयोजित होगा।
यात्रा की शुरुआत करने से पहले उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि कर्तव्य निष्ठा को उत्तरदायित्व मानकर जीवन भर समाज की सेवा में समर्पित पूज्य तनसिंहजी देश-प्रदेश का गौरव हैं। ऐसे कर्मशील महापुरुष की पुण्य स्मृति में आयोजित जन्मशताब्दी संदेश यात्रा उनके सिद्धांतों और आदर्शों को जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित करेगी।
इस अवसर पर श्री क्षत्रिय युवक संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह बेन्याकाबास, श्री प्रताप फाउंडेशन संयोजक, महावीर सिंह सरवड़ी सहित क्षत्रिय युवक संघ के महिला-पुरुष स्वयं और सेवक भी मौजूद रहे।