[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इन दो लोगों ने जुबैर खान बनकर दी थी राम मंदिर और सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, UP STF ने किया गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उत्तर प्रदेशजनमानस शेखावाटी ब्यूरोटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

इन दो लोगों ने जुबैर खान बनकर दी थी राम मंदिर और सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, UP STF ने किया गिरफ्तार

राम मंदिर उड़ाने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को यूपी एसटीएफ ने विभूतिखंड से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान ताहर सिंह निवासी गोंडा के ग्राम विशम्भरपुर और ओम प्रकाश मिश्रा निवासी गोंडा के ग्राम बमडेरा के तौर पर हुई है। आरोपी ने खुद को जुबैर खान बताकर धमकी दी थी।

लखनऊ : श्रीराम मंदिर, सीएम योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी देने की वारदात का एसटीएफ ने बुधवार को राजफाश कर दिया है। एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ कि केस दर्ज कराने वाले किसान नेता देवेंद्र कुमार तिवारी ने सुरक्षा लेने व बड़ा नेता बनने के लिए खुद ही अपने कर्मचारियों से अपने ई-मेल पर धमकी भरा मेल कराया था। दोनों कर्मचारी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। मामले में किसान नेता, उसके डाइवर सुनीत व साजिश में शामिल एक अन्य युवक प्रभाकर की तलाश जारी है।

आलमबाग निवासी भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार तिवारी ने यूपी-112 को टैग करते हुए एक्स पर एक पोस्ट की थी। इसमें दावा किया था कि 27 दिसंबर को उनकी ई-मेल पर जुबेर खान नाम के शख्स ने एक धमकी भरा मेल भेजा है। इसमें धमकी दी गई है कि वह उनको व श्रीराम मंदिर, सीएम योगी और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ा देगा। पोस्ट का संज्ञान लेते हुए यूपी-112 के इंस्पेक्टर ने 28 दिसंबर को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

एसटीएफ के डिप्टी एसपी प्रमेश कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रकरण में गोंडा निवासी ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि देवेंद्र तिवारी सुरक्षा चाहता था। इसलिए उसने साजिश के तहत खुद को धमकी भरा ई मेल कराया। श्रीराम मंदिर, सीएम योगी व एसटीएफ चीफ को इसलिए जोड़ा, जिससे वह मीडिया में छा जाए। डिप्टी एसपी ने बताया कि देवेंद्र व दो अन्य की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। देवेंद्र गौ सेवा परिषद एनजीओ भी चलाता है।

नाका से खरीदे थे दो मोबाइल, फिर भेजा था ईमेल
देवेंद्र के आलमबाग के पते पर इंडियन इंस्टीट्यूट पैरा मेडिकल साइंसेस के नाम से कॉलेज है। कॉलेज का सोशल मीडिया ताहर सिंह देखता है। ओम प्रकाश देवेंद्र का पीए है। देवेंद्र के कहने पर उनके ही पैसे से दोनों ने नाका स्थित अमन मोबाइल सेंटर से दो मोबाइल व सिम खरीदे। सिम में ताहर सिंह की आईडी का इस्तेमाल किया गया था। इसी पर ईमेल आईडी बनाई गई। फिर देवेंद्र को ईमेल भेजा गया, जिसका स्क्रीनशॉट ताहर ने देवेंद्र को 19 दिसंबर को व्हाट्सएप पर भेजा। साफ है कि साजिश काफी पहले से चल रही थी।

नष्ट कर दिया था मोबाइल, दफ्तर का वाई-वाई किया था इस्तेमाल
एसटीएफ के मुताबिक ईमेल करने के बाद देवेंद्र ने मोबाइल जलाकर नष्ट कर दिए थे। मगर एसटीएफ ने मोबाइल नंबर ट्रेस करने के साथ साथ आईपी एड्रेस ट्रेस कर लिया था, जिसके जरिये वह देवेंद्र के कार्यालय तक एसटीएफ पहुंची। क्योंकि उसी दफ्तर के वाई-फाई का इस्तेमाल ई-मेल करने में किया गया था। इस तरह से पूरी साजिश का राजफाश किया गया।

कई बार किया खेल, इस बार धरा गया
पिछले एक साल में देवेंद्र न तीन-चार बार धमकी मिलने का दावा कर अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज कराई थी। किसी मामले में कोई तहकीकात नहीं हुई। मामले ने भी तूल नहीं पकड़ा। इसलिए इस बार उसने श्रीराम मंदिर के साथ ही सीएम व एसटीएफ चीफ का नाम जोड़ा। पर, इस बार वह खुद ही धर लिया गया। केस में सौहार्द बिगाड़ने, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, साजिश रचने, सुबूत मिटाने की धारा बढ़ाई गई है।

दो ई-मेल आईडी का इस्तेमाल
एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने दो ई-मेल आईडी का इस्तेमाल किया। एक आईडी आलम अंसारी खान व दूसरी जुबैर खान नाम से थी। दोनों ई-मेल एक ही मोबाइल पर बनाई गईं और इंटरनेट देवेंद्र के कार्यालय के वाई-फाई से इस्तेमाल किया गया। 15 दिसंबर को आलमबाग थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे का भी इसमें राजफाश हो गया। वह मेल भी इन्हीं दोनों ने देवेंद्र के कहने पर किया था।

गिरफ्तार किए गए आरोपी
– ताहर सिंह, धानेपुर गोंडा
– ओम प्रकाश मिश्रा, कटरा गोंडा
साजिशकर्ता : देवेंद्र कुमार तिवारी भागा हुआ है। सुमित व प्रभाकर भी फरार।

Related Articles