श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना:249 पोलिंग बूथों पर कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान
श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना:249 पोलिंग बूथों पर कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान

श्रीगंगानगर : श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान होना है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगा। इसके लिए शहर के डॉ. भीमराव अंबेडकर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज से गुरुवार सुबह पोलिंग पार्टियों को रवानगी दी गई। विधानसभा क्षेत्र में 249 पोलिंग बूथ पर पोलिंग होनी है।
गुरुवार सुबह पोलिंग पार्टिंयों के रवानगी स्थल पर ट्रेनिंग भी रखी गई। पोलिंग पार्टियों के अधिकारियों को मतदान करवाने के तरीके, इस दौरान व्यस्था बनाए रखने, ईवीएम को व्यवस्थित रखने सहित कई प्रबंध करने के बारे में बताया गया।

सुबह से जुटने लगे कर्मचारी
सुबह तेज सर्दी के बावजूद कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर चुनाव ड्यूटी के लिए कॉलेज परिसर पहुंच गए। यहां पीछे की तरफ ट्रेनिंग सेशन रखा गया, वहीं मैदान में बसों की रवानगी का प्रबंध किया गया। ट्रेनिंग के बाद कर्मचारियों को ईवीएम और मतदान संबंधी अन्य सामग्री सौंपी गई। यह मतदान सामग्री लेकर मतदान दल अपने निर्धारित वाहन की तरफ बढ़ गए। तय रूट के अनुसार मतदान दल मतदान केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देंगे।

2.40 लाख वोटर्स करेंगे वोटिंग
जिला कलेक्टर अंशदीप ने बताया कि प्रदेश की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। विधानसभा क्षेत्र के 249 पोलिंग बूथों में से 125 पर वेबकास्टिंग का प्रबंध किया गया है। श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 40 हजार 826 मतदाता है, जिनमें 1 लाख 25 हजार 850 पुरुष और 1 लाख 14 हजार 966 महिला मतदाता हैं। वहीं 180 सर्विस वोटर और 10 ट्रांसजेण्डर मतदाता शामिल है।

कई अधिकारी रहे मौजूद
ट्रेनिंग के दौरान एडीएम अरविंद कुमार जाखड़, आबकारी अधिकारी रीना छिम्पा, एएसपी सतनाम सिंह, यूआईटी सैक्रेट्री कैलाशचंद शर्मा, नगरपरिषद आयुक्त यशपाल आहूजा सहित कई लोग मौजूद रहे।