[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला उद्यमियों को मिलेगा बिजनेस प्लेटफॉर्म:स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी में उत्पादों की जानकारी दे सकेंगी, ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर होगा रजिस्ट्रेशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महिला उद्यमियों को मिलेगा बिजनेस प्लेटफॉर्म:स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी में उत्पादों की जानकारी दे सकेंगी, ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर होगा रजिस्ट्रेशन

महिला उद्यमियों को मिलेगा बिजनेस प्लेटफॉर्म:स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी में उत्पादों की जानकारी दे सकेंगी, ई कॉमर्स प्लेटफार्म पर होगा रजिस्ट्रेशन

कोटा : लघु उद्योग भारती महिला इकाई की तरफ से आत्मनिर्भर भारत की पहचान महिलाओं का उत्थान थीम पर 5, 6, 7 जनवरी को माहेश्वरी भवन पर स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी का आयोजन, सिडबी की मदद से किया जा रहा है। जहां छोटे स्तर पर काम करने वाली महिला उद्यमी और ऐसे स्वयं सहायता समूह जो बहुत छोटे स्तर पर कार्य कर रहे हैं उनको निशुल्क स्टॉल्स प्रदान किए है।

इसके अलावा अन्य महिला उद्यमियों को भी रियायती दर पर स्टॉल्स उपलब्ध कराई गई है। इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाली सभी महिला उद्यमियों का एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा और उनका उद्यम आधार बनवाया जाएगा। किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उद्यमी के पास उद्यम आधार का होना आवश्यक हैं। दी एस एस आई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल ने बताया कि कोटा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए इस तरह के प्रदर्शनी और उद्योग मेले के आयोजन जरूरी है। स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी का उ‌द्घाटन 5 जनवरी को सुबह 11 बजे होगा।

प्रदर्शनी में इकाई यह प्रयास कर रही है कि वास्तविक महिला उद्यमियों को एक उपयुक्त बाजार प्राप्त हो तथा जिसके माध्यम से उनके उत्पादों को पर्याप्त मान्यता मिले। इसमें भाग लेने वाले सभी महिला उद्यमियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, भारत सरकार का ई-कॉमर्स एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां उद्यमी अपने प्रॉडक्ट्स को ऑनलाइन ऑल इंडिया में निशुल्क बेच सकते हैं, जहां उन्हें कोई शुल्क नहीं देना पड़ता, सिडबी की सहायता से सभी उद्यमियों का निशुल्क ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर किया जाएगा।

ऐग्जीबिशन में 100 से अधिक स्टॉल्स लगाई जाएगी, जहां पर एक ही छत के नीचे हैंडीक्राफ्ट घरेलू उत्पाद, ज्वेलरी फैशन परिधान, सजावट के समान खाने पीने की वस्तुएं बढ़िया क्वालिटी की उचित दाम पर खरीदने का सुनहरा मौका लोगों को मिलेगा।

Related Articles