[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांसद नरेंद्र खीचड़ एवं जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने झटावा खुर्द में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप का किया निरीक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सांसद नरेंद्र खीचड़ एवं जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने झटावा खुर्द में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप का किया निरीक्षण

हर व्यक्ति ले विकसित भारत का संकल्प, जरूरतमंदों तक पहुंचे सरकार की योजनाओं का लाभ : नरेंद्र खीचड़

झुंझुनूं : केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले में निरंतर रूप से जारी है । झुंझुनूं सांसद नरेंद्र खीचड़ एवं जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने मंगलवार को अलसीसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत झटावा खुर्द में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप का अवलोकन किया । शिविर में सांसद नरेंद्र खीचड़ ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया ।

जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आमजन से अधिकाधिक संख्या में भागीदारी निभाने की अपील की । उन्होंने कहा कि आमजन विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल कुल 17 योजनाओं में आमजन पंजीकरण करवाकर लाभान्वित हो सकते हैं। पीएम विश्वकर्मा योजना में हाथ का काम करने वाले सुथार, मोची, दर्जी सहित 18 श्रेणियों को शामिल किया गया है, जिनमें लगभग प्रत्येक कामगार व्यक्ति पात्रता रखते हुए पंजीकरण करवाकर लाभान्वित हो सकते हैं तथा अपने व्यवसाय को समृद्ध कर सकते हैं।

इस दौरान जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना में पंजीकरण करवा कर योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम में सांसद नरेंद्र खीचड़ ने उपस्थित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलाई।

इस दौरान मलसीसर एसडीएम हवाई सिंह यादव, तहसीलदार बजरंग लाल, विकसित भारत यात्रा के जिला संयोजक प्यारेलाल ढूकिया, महेंद्र सिंह, सुधीर चौमाल, बीडीओ विमल कुमार जांगिड़, सीबीईओ नवीन गढ़वाल, बीसीएमओ डॉ राहुल सुमन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।

Related Articles