अयोध्या से आए अक्षत की पूजा कर निकली शोभायात्रा:श्री रामचंद्र मंदिर में पूजन के बाद घर-घर दिया जाएगा निमंत्रण
अयोध्या से आए अक्षत की पूजा कर निकली शोभायात्रा:श्री रामचंद्र मंदिर में पूजन के बाद घर-घर दिया जाएगा निमंत्रण

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में सोमवार को अयोध्या से आए अक्षत की शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान खेतड़ी के भगवान श्री रामचंद्र मंदिर में पूजा अर्चना कर घर-घर निमंत्रण दिया जाएगा।
विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष करण सिंह ने बताया कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर पूरे प्रदेश भर में अक्षत शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से लोगों को पीले चावल बांटकर राम मंदिर उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इस दौरान राजोता के विवेकानंद शिक्षण संस्थान परिसर से शोभायात्रा शुरू होकर खेतड़ी पहुंची।

स्वामी रामकृष्ण मिशन के सामने शोभा यात्रा का ग्रामीणों ने स्वागत कर महिलाओं की ओर से कलश यात्रा शुरू की। इस दौरान कस्बे के विभिन्न मार्गों से होती हुई कस्बे के भगवान श्री राम मंदिर में पहुंची, जहां अयोध्या से आए अक्षत की पूजा अर्चना करने के बाद घर-घर निमंत्रण भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि यह देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन समारोह ऐतिहासिक एवं भव्य रूप से किया जा रहा है, जिसको लेकर देश भर में बहुत ही खुशी की लहर है।
उन्होंने बताया कि काफी वर्षों बाद भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण कार्य व प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ यह देश के लिए बहुत ही गर्व की बात है। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा दिवस को पूरे देश में त्योहार के रूप में मनाया जाएगा। दौरान महिलाओं की ओर से निकाली कलश यात्रा मुख्य बस स्टैंड से शुरू हो एसडीएम कोर्ट, अजीत अस्पताल, चुणा चौक, मुख्य बाजार होते हुए श्री राम मंदिर परिसर में पंहुची, जहां अयोध्या से आए अक्षत की पूजा कर प्रसाद वितरण किया गया। शोभा यात्रा के दौरान सीआई आसाराम गुर्जर मय पुलिस जाब्ता के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे।
इस मौके पर अशोक सिंह शेखावत, एडवोकेट संजय सुरोलिया, निखिल शर्मा, गजानंद कुमावत, विजेंद्र सैनी, राकेश राजोरिया, पार्षद नगेंद्र सिंह सोडा, ईश्वर पांडे, राजेश सैनी, भवानी नायक, राकेश स्वामी, शशि सैनी, ज्योति भारद्वाज, रानी सरकार सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।