पूजा चौधरी बनीं मिस इंडिया मॉडल ऑफ द ईयर:उषा मदनानी बनीं मिसेज इंडिया मॉडल ऑफ द ईयर, बीसलपुर में हुआ फिनाले
पूजा चौधरी बनीं मिस इंडिया मॉडल ऑफ द ईयर:उषा मदनानी बनीं मिसेज इंडिया मॉडल ऑफ द ईयर, बीसलपुर में हुआ फिनाले

जयपुर : बीसलपुर स्थित बीसलपुर होटल एंड रिसॉर्ट में जयपुर ग्रीन डेवलपर्स और बीसलपुर ऑर्गेनिक फार्मिंग के तत्वाधान में आयोजित मॉडल ऑफ द ईयर मिस एंड मिसेज इंडिया 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों की ओर से दीप प्रज्वलित कर की गई। इवेंट में जयपुर के फैशन डिजाइनरों के डिजाइन किए कपड़े मॉडल्स ने प्रदर्शित किए। मॉडल्स ने कैटवॉक के जरिए उपस्थित दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया।
आयोजन से जुड़े राज शर्मा और राहुल शर्मा ने बताया कि दिल्ली की पूजा चौधरी ने मिस इंडिया मॉडल ऑफ द ईयर 2023 का खिताब जीता, जबकि जयपुर की उषा मदनानी मिसेज इंडिया मॉडल ऑफ द ईयर 2023 बनीं।

कार्यक्रम के आयोजक जयपुर ग्रीन डवलपर्स के डायरेक्टर राजेश सैनी, रामप्रसाद मीणा और एडवोकेट रामबाबू सैनी और जीतराम सैनी ने बताया कि इस कैटेगरी में फर्स्ट रनरअप ग्वालियर से आई सोनीपाल और मिसेज कैटेगरी में फर्स्ट रनरअप भारती अल्यूरिया बनीं। मिस्टर कैटेगरी में करण परिहार विजेता रहे। सैम ओबराय फर्स्ट रनरअप रहे।
इवेंट में चीफ गेस्ट, स्पेशल गेस्ट सहित अन्य अतिथियों का इवेंट के आयोजक राजेश सैनी और राज शर्मा आदि ने माला पहनाकर व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को गोल्ड इवेंट व राज शर्मा व राहुल शर्मा ने मैनेज किया।