[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीएम भजनलाल मंत्रिमंडल के कई मंत्री आज करेंगे पदभार ग्रहण:मंत्रियों को सचिवालय में कमरे हुए अलॉट, किरोड़ी को मुख्य भवन में नहीं मिला ऑफिस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सीएम भजनलाल मंत्रिमंडल के कई मंत्री आज करेंगे पदभार ग्रहण:मंत्रियों को सचिवालय में कमरे हुए अलॉट, किरोड़ी को मुख्य भवन में नहीं मिला ऑफिस

सीएम भजनलाल मंत्रिमंडल के कई मंत्री आज करेंगे पदभार ग्रहण:मंत्रियों को सचिवालय में कमरे हुए अलॉट, किरोड़ी को मुख्य भवन में नहीं मिला ऑफिस

जयपुर : सीएम भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में शामिल कई मंत्री नए साल के पहले दिन सचिवालय में पदभार संभालेंगे। इसे लेकर सचिवालय में मंत्रियों और उनके स्टाफ के लिए मुख्य भवन और मंत्रालय भवन में ऑफिस अलॉट कर दिए गए हैं।

भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में शामिल 22 में से 5 मंत्रियों को मुख्य भवन में ऑफिस अलॉट हुआ है। वहीं, शेष 17 मंत्रियों को मंत्रालय भवन में ऑफिस मिला है। दिलचस्प बात यह है कि मंत्रिमंडल के सबसे वरिष्ठ मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को भी मुख्य भवन में ऑफिस अलॉट नहीं हुआ।

मुख्य भवन सचिवालय का प्रतीक
दरअसल, सचिवालय की मैन बिल्डिंग (मुख्य भवन) को सचिवालय का प्रतीक माना जाता हैं। सचिवालय की पहचान इसी भवन से है। ऐसे में उप मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री इसी भवन में अपना ऑफिस रखना पसंद करते है। पिछली गहलोत सरकार में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का भी दफ्तर इसी बिल्डिंग में था। वहीं, कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी सहित कई बड़े मंत्रियों के दफ्तर इसी भवन में थे।

इस समय सरकार में दोनों उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के ऑफिस भी मुख्य भवन में ही है। वहीं, अब कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, हेमंत मीणा, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संजय शर्मा और सुरेंद्र पाल टीटी को मुख्य भवन में ऑफिस अलॉट हुआ हैं। शेष सभी मंत्रियों को मंत्रालय भवन में ऑफिस अलॉट हुए हैं।

सीएम भजनलाल शर्मा ने देर रात शहर के रैनबसेरों का दौरा करके वहां की व्यवस्थाओं को जांचा।
सीएम भजनलाल शर्मा ने देर रात शहर के रैनबसेरों का दौरा करके वहां की व्यवस्थाओं को जांचा।

नए साल पर रैनबेसरों में पहुंचे मुख्यमंत्री, जाना हाल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नववर्ष के अवसर पर रामनिवास बाग एवं जेके लोन अस्पताल के पास स्थित रैन बसेरों में रह रहे लोगों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। साथ ही उन्होंने सड़कों पर रह रहे निराश्रित लोगों को कंबल वितरीत किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। सीएम ने रैन बसेरों में रह रही महिलाओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने महिलाओं के रैन बसेरों में कपड़े की अस्थाई दीवार की जगह प्लाई की दीवार बनाने एवं लकड़ी का दरवाजा लगवाने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने सभी रैन बसेरों के पास मोबाईल शौचालय खड़े करने के आदेश दिए। सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुऐ कहा कि कोई निराश्रित व्यक्ति इस ठंड के मौसम में खुले में ना सोए, यह सुनिश्चित किया जाए।

सीएम ने दौरे के दौरान सड़क पर निराश्रित व्यक्तियों को कंबल भी बांटे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति ठंड के मौसम में खुले में ना सोए।
सीएम ने दौरे के दौरान सड़क पर निराश्रित व्यक्तियों को कंबल भी बांटे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति ठंड के मौसम में खुले में ना सोए।

Related Articles