फरवरी में होगी बोर्ड परीक्षाएं:15 फरवरी से 10 अप्रैल के बीच परीक्षा, जल्दी जारी होगा टाइमटेबल
फरवरी में होगी बोर्ड परीक्षाएं:15 फरवरी से 10 अप्रैल के बीच परीक्षा, जल्दी जारी होगा टाइमटेबल

झुंझुनूं : इस बार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित होगी। जानकार बताते है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 10 अप्रैल के मध्य कराया जाएगा।
गौरतलब है कि पूर्व में बोर्ड परीक्षाएं मार्च माह में शुरू हुआ करती थीं। इस बार लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत फरवरी माह में ही कर दिया जाएगा। लोकसभा चुनाव में सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी और चुनाव प्रचार का शोर-शराबा बढ़ जाने के कारण बोर्ड ने चुनाव से पूर्व बोर्ड परीक्षाएं संपन्न कराने का फैसला लिया हैं।
हालांकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अभी विषय वाइज परीक्षा टाइम टेबल जारी नहीं किया है। जल्द ही इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारी के मुताबिक 10वीं कक्षा की परीक्षा प्रथम पारी में सुबह 10 से 12.15 बजे तक, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दूसरी पारी में दोपहर 12.45 से शाम 4 बजे तक करवाई जाएंगी।
गौरतलब है कि इस बार 10 वीं कक्षा के लिए झुंझुनूं जिले एक से अधिक लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। वहीं 12वीं कक्षा के लिए 70 हजार से अधिक लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इनमें प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के 1000 विद्यार्थी शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। जल्द ही प्रैक्टिकली को लेकर भी बोर्ड दिशा निर्देश जारी करेगा।