झुंझुनूं : महिला अधिकारिता विभाग के द्वारा जिला मुख्यालय के सरस डेयरी प्लांट परिसर में चल रहे 11 दिवसीय अमृता हाट का रविवार को दोपहर 1 बजे विधिवत समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा होंगे, वही झुंझुनू सीडीपीओ ज्योति रेपसवाल विशिष्ट अतिथि होंगी। विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्योला ने बताया कि हर वर्ष आयोजित होने वाले अमृता हाट का आयोजन 21 दिसंबर से प्रारंभ किया गया था जिसमें जिले के साथ-साथ राजस्थान तथा अन्य राज्यो से आई स्वय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपने उत्पादों की रिकॉर्डतोड़ बिक्री की गई। वहीं विभिन्न दिवसों को दोपहर में विभिन्न पारंपरिक खेल खुद प्रतियोगिता तथा शाम को विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया था।