खेतड़ी : खेतड़ी क्षेत्र में गैस एजेंसियों पर उज्जवला गैस कनेक्शन की केवाईसी को लेकर उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर होने के चलते एजेंसियों पर उपभोक्ताओं की कतारे नजर आ रही हैं। वहीं उपभोक्ताओं को घंटों लाइन में लगने के बात भी केवाईसी करवाने का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है।
खेतड़ी कस्बे की एचपी गैस एजेंसी के सामने लगी महिलाओं ने बताया कि सरकार की ओर से गैस कनेक्शन की केवाईसी को लेकर 31 दिसंबर जारी की गई है, जो बहुत ही कम समय दिया गया है। केवाईसी करवाने को लेकर सुबह ही एजेंसी के सामने लाइन लग जाती हैं और शाम तक भी उनका नंबर नहीं आ रहा है, जिसके चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
महिला विमला देवी, रेनू व सरोज ने बताया कि यदि सरकार ने कनेक्शन की केवाईसी करवानी थी तो उपभोक्ताओं के लिए एक माह से अधिक समय देना चाहिए था, लेकिन सरकार ने आनन फानन में निर्देश जारी करने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उज्जवला गैस के कनेक्शन अधिकतर महिलाओं के नाम होने से महिलाओं को लाइन में लगना पड़ रहा है। एजेंसी प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि उनकी एजेंसी में 56 सौ उज्जवला गैस के कनेक्शन जारी किए हुए हैं, जिनमें से अभी तक 1500 कनेक्शन की केवाईसी हो पाई है। केवाईसी करने का कल अंतिम दिन होने के बावजूद लोगों की भीड़ अधिक लग रही है। इसके अलावा सामान्य गैस कनेक्शन के उपभोक्ता के लिए कोई पाबंदी नहीं है। वह कभी भी अपने गैस कनेक्शन की केवाईसी करवा सकते हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर के एक जनवरी से 450 रूपए में उज्जवला गैस कनेक्शन दिए जाने की घोषणा के बाद गैस एजेंसियों पर महिलाओं की भीड़ अधिक होने लगी है, जिसके चलते उन्हें लाइन में लगना पड़ रहा है।