[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बबाई पुलिस का अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान:पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे थे फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

बबाई पुलिस का अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान:पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे थे फरार

बबाई पुलिस का अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान:पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे थे फरार

बबाई : बबाई पुलिस ने आर्म्स एक्ट व संपत्ति संबंधित मामलों में फरार चल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की ओर से वांछित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे पांच बदमाशों को हिरासत में लिया है।

थानाधिकारी सरदार मल यादव ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर थाना क्षेत्र के वांछित अपराधियों के धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अपराधियों में भय का माहौल कायम रखने के लिए वांछित, थाना के एचएस व आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष ऑपरेशन चलाकर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ कर उन्हें क्षेत्र में अपराध नहीं करने के लिए पाबंद किया गया।

उन्होंने ने बताया कि पुलिस मुख्यालय व एसपी अनिल बेनीवाल के निर्देश पर वांछित, अवैध शराब तस्करी, थाने के एक्टिव एचएस सहित आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों की धरपकड़ के लिए थानाधिकारी के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमें गठित कर क्षेत्र में बदमाशों की धरपकड़ के लिए छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस की टीमों ने बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर ढाणी बैचावाली तन प्रतापपुरा निवासी अशोक कुमार पुत्र महावीर प्रसाद, ढाणी हटवाली तन हरड़िया निवासी प्रदीप पुत्र बीरबल, बबाई निवासी होशियार पुत्र श्यामसुंदर, जोशी पुत्र महेन्द्र, ढाणी रूपावाली तन माधोगढ़ निवासी अनिल पुत्र गोकुल राम को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी ने बताया कि फरार बदमाशों को गिरफ्तार करने को लेकर अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके अलावा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने को लेकर पुलिस की ओर से बदमाशों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान टीम में थानाधिकारी सरदारमल यादव, एएसआई राजकुमार, कांस्टेबल अजय भालोठिया, बलवीर सिंह, रमेश कुमार, लक्ष्मीनारायण, राजू आदि शामिल थे।

Related Articles