[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निजी स्कूलों पर विभाग सख्त:शीतकालीन अवकाश में संचालित हो रहे स्कूलों को करवाया बंद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

निजी स्कूलों पर विभाग सख्त:शीतकालीन अवकाश में संचालित हो रहे स्कूलों को करवाया बंद

निजी स्कूलों पर विभाग सख्त:शीतकालीन अवकाश में संचालित हो रहे स्कूलों को करवाया बंद

पिलानी : शीतकालीन अवकाश की घोषणा के बावजूद संचालित किए जा रहे निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ शिक्षा विभाग अब सख्त नजर आ रहा है। पिलानी और मंड्रेला में विभाग ने शिकायत मिलने पर कुछ संस्थाओं को आदेश का हवाला देकर बंद करवाया है।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। इसके आदेश सभी संस्था प्रधानों तक पहुंचाए गए हैं। इसके बावजूद कोई शिक्षण संस्था संचालित की जाते पाई गई तो उसके विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ निजी शिक्षण बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर छुट्टियों में एक्स्ट्रा क्लास के लिए बच्चों को बुला रहे थे, उन्हें भी बंद करवाया गया है।

वर्मा ने बताया कि पिलानी और मंड्रेला में अवकाश अवधि में कुछ शिक्षण संस्थाओं को संचालित किए जाने की सूचना मिली थी, जिन्हें तुरन्त प्रभाव से बंद करवा दिया गया है। मंड्रेला में जिस निजी शिक्षण संस्था को विभागीय आदेशों की अनदेखी कर संचालित किया जा रहा था, उसको पीईओ जांच के बाद बंद करवाया गया है, साथ ही संस्था संचालक को पाबंद भी किया गया है।

Related Articles