अवैध वसूली के आरोप:इंद्रपुरा में जल जीवन मिशन के तहत उपभोक्ताओं से दो-दो हजार रुपए लेने का विरोध
अवैध वसूली के आरोप:इंद्रपुरा में जल जीवन मिशन के तहत उपभोक्ताओं से दो-दो हजार रुपए लेने का विरोध
उदयपुरवाटी : निकटवर्ती ग्राम पंचायत इंद्रपुरा में केंद्र सरकार की योजना जल जीवन मिशन के तहत उपभोक्ताओं से दो-दो हजार रुपए वसूली करने का विरोध करते हुए एसडीओ को ज्ञापन दिया गया है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर बताया कि केंद्र सरकार की योजना जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन देने के लिए कुछ उपभोक्ताओं से दो-दो हजार रुपए लिए गए और कुछ से नहीं लिए गए। ग्रामीणों ने इस मामले की जांच कराने और वसूली गई राशि उपभोक्ताओं को वापस दिलाने की मांग की है।
इस दौरान दयाराम पिलानिया, जगदीश ओलखा, प्यारेलाल ओलखा, धूड़ाराम ओलखा, अविनाश कल्याण, महेंद्र जांगिड़, आर्यन कल्याण, सांवरमल स्वामी, संजय वर्मा, नितेश चौधरी, पवन कल्याण, संदीप बराला, बजरंग बराला, आकाश कल्याण, संदीप वर्मा और बनवारी ओलखा आदि मौजूद थे।