सत्ताइस सौ करोड़ का घोटाला करके चिट फंड कंपनी हुई चंपत, पानी की टंकी पर चढ़े पीड़ित
करोड़ों का घोटाला करके फरार होने वाली नेक्सा एवरग्रीन चिट फंड कंपनी के पीड़ितों ने आज जयपुर के सहकार मार्ग पर जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि घोटाले से संबंधित सभी लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।
जयपुर : सत्ताइस सौ करोड़ रुपए का घोटाला करके भागने वाली नेक्सा एवरग्रीन चिट फंड कंपनी के पीड़ितों ने आज सहकार मार्ग पर पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया। पीड़ितों का कहना है कि अब तक इस मामले में केवल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पीड़ितों ने कहा कि लगभग 70 हजार लोगों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो दिखाकर कंपनी ने गरीब जनता से ठगी की है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने गुजरात के धोलेरा में जमीन पर निवेश का लालच दिया था। पीड़ितों ने कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा पर स्कैम करने वालों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया है।
पीड़ितों का कहना है कि इतने बड़े घोटाले में अब तक सिर्फ 2 लोगों को ही गिरफ्तार किया गया है लेकिन बाकी सभी आरोपी अब भी बाहर घूम रहे हैं और पीड़ितों को धमका रहे हैं। टंकी पर चढ़े सभी नौ पीड़ितों का कहना है कि जब तक इस घोटाले की जांच CBI से नहीं कराई जाती और सभी आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता तब तक हम इस टंकी से नहीं उतरेंगे।