सुशासन दिवस पर सीएम भजनलाल शर्मा का एलान, जनता से जुड़ी कोई भी योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा
बीजेपी के संकल्प पत्र में शामिल सभी वादों को सरकार पूरा करेगी। यह एलान सीएम भजनलाल शर्मा ने किया। वहीं, सीएम शर्मा ने भ्रष्टाचार और महिला अत्याचार रोकने की दिशा में सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए।

सुशासन दिवस : भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जयंती महोत्सव सोमवार को बीजेपी कार्यालय में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अब राज बदल गया, प्रदेश में सुशासन आ गया। बीजेपी सरकार के राज में जनता से जुड़ी हुई कोई भी योजनाएं बंद नहीं की जाएंगी। बल्कि जनता की सेवाओं में जन सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। सरकार 100 दिन की कार्य योजना पर कार्य कर रही है। सरकार बीजेपी के संकल्प पत्र में शामिल सभी वादों को पूरा करेगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार ने आयुष्मान योजना में पांच लाख की सीमा को बढ़ाकर 10 लाख तक किया। इसके बाद अब प्रदेश में इस योजना के तहत खर्च राशि 25 लाख रुपये तक की करने पर कार्य किया जा रहा है। बीजेपी सरकार के राज में नि:शुल्क मिलने वाली दवाइयां बंद नहीं की जाएंगी, बल्कि गंभीर बीमारियों में उपयोगी दवाइयों को भी नि:शुल्क योजना के तहत मरीजों को उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी के सपने को साकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार सबका साथ सबका विकास योजना पर कार्य करेगी। प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए है। वहीं, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को पाबंद कर दिया गया। इतना ही नहीं, भ्रष्टाचारियों और उनकी सिफारिश करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा। प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्य किए जाएंगे। न खाऊंगा और न खाने दूंगा की नीति पर काम होगा, अगर किसी को भ्रष्टाचार करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी और वसूली भी की जाएगी।
कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीजेपी कार्यालय परिसर में अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, सांसद रामचरण बोहरा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, विधायक गोपाल शर्मा, आचार्य बाल मुकुंदाचार्य, बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजय पाल सिंह, श्रवण सिंह बगड़ी, महामंत्री दामोदर अग्रवाल, उप महापौर पुनित कर्नावट, रवि नैय्यर, चंद्रमोहन बटवाड़ा, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, कार्यालय प्रभारी महेश शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सुशासन दिवस कार्यक्रम संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं, इस दौरान जयपुर शहर जिला अध्यक्ष राघव शर्मा ने मंच संचालन किया।
भारत विकसित संकल्प यात्रा से जुड़ने की सीएम ने की अपील
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने गरीब कल्याण का सपना देखा और पीएम ने उसे साकार करने की दिशा में कार्य किए। इस दिशा में भारत विकसित संकल्प यात्रा में शासन प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर जन कल्याणकारी योजनाओं से उसे लाभान्वित करेगा। इस दिशा में जनप्रतिनिधियों के साथ बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़कर कार्य करना होगा। विकसित यात्रा में लगने वाले शिविर में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ना होगा। बीजेपी की योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभांवित करना सभी कार्यकताओं का दायित्व है।
एसएमएस अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
सीएम भजनलाल शर्मा ने सुशासन दिवस कार्यक्रम से पूर्व एसएमएस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक को स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए। वहीं, मरीजों के साथ वार्ता कर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि अब राज बदल गया है, ये राज जनता से चलने वाला है और आफिस में बैठकर काम चलने वाला नहीं है। एसएमएस अस्पताल की पहचान देश विदेश में है। ऐसे में इस पहचान को बनाए रखने के साथ ही आगे बढ़ाने का काम करना होगा।