निराधनु की पूनम को दी पीएचडी की उपाधि
निराधनु की पूनम को दी पीएचडी की उपाधि

झुंझुनूं : निराधनु निवासी हाल सैनिक नगर में रहने वाली पूनम को पीएचडी की उपाधि प्रदान की। जानकारी के अनुसार महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय उदयपुर में 17वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र थे। समारोह में पूनम पत्नी अमित प्रजापत को पीएचडी उद्यान विज्ञान की उपाधि प्रदान की गई। पूनम ने डॉ. एसएस लखावत के निर्देशन में टनल में तरबूज वृद्धी, उपज और गुणवत्ता पर बुवाई की तारीख, किस्म और आवरण सामग्री की प्रतिक्रिया कार्य पर शोध किया था।