[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

धमाकों का मैसेज करने वाले युवक की तबीयत ख़राब:पुलिस ने परिजनों को सौंपा, कल आया था युवक को मिर्गी का दौरा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

धमाकों का मैसेज करने वाले युवक की तबीयत ख़राब:पुलिस ने परिजनों को सौंपा, कल आया था युवक को मिर्गी का दौरा

धमाकों का मैसेज करने वाले युवक की तबीयत ख़राब:पुलिस ने परिजनों को सौंपा, कल आया था युवक को मिर्गी का दौरा

जयपुर : जयपुर कंट्रोल रूम में धमाकों का मैसेज करने वाले युवक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। जिसके बाद भरतपुर की मथुरा गेट थाना पुलिस ने इलाज के लिए युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने युवक के परिजनों ने एक लिखित में एप्लिकेशन ली है। इसमें लिखवाया गया है की जब युवक की हालत ठीक हो जाएगी तो वह युवक को मथुरा गेट थाना पुलिस के सामने पेश कर देंगे।

मथुरा गेट थाना पुलिस जयपुर कंट्रोल रूम में धमाकों का मैसेज करने वाले युवक को 22 दिसंबर की देर शाम हिरासत में लेकर आई थी। युवक उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है। जिसका नाम अजय है। कल शाम युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे तुरंत आरबीएम अस्पताल लेकर जाया गया। अस्पताल में पता लगा की युवक को मिर्गी के दौरे आते हैं। पुलिस ने युवक को आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवा दिया, लेकिन युवक की हालत स्थिर बनी हुई थी। युवक की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद आज अजय के परिजन आरबीएम अस्पताल पहुंचे। तबीयत में सुधार नहीं होने के कारण पुलिस ने अजय को उसके परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस ने अजय के परिजनों से लिखवाया है की, जब उसकी तबीयत में सुधार हो जाएगा तो, वह अजय को मथुरा गेट पुलिस के सामने पेश कर देंगे। फिलहाल अजय के परिजन उसे लेकर आरबीएम अस्पताल से रवाना हो चुके हैं।

दरअसल गुरुवार को जयपुर कंट्रोल रूम को एक व्हाट्स एप मैसेज आया था। जिसमें लिखा था की, जयपुर, दिल्ली संसद भवन-राष्ट्रपति भवन, अयोध्या के राम मंदिर में आने वाले 7 दिनों में बड़े धमाके होंगे। यह मैसेज मिलने के बाद राजस्थान, दिल्ली और यूपी पुलिस में हड़कंप मच गया। मैसेज आने वाले नंबर को ट्रेस किया तो वह नंबर भरतपुर की एक युवती का निकला। जांच करने पर पता लगा की, युवती का नंबर हैक कर उसके दोस्त ने जयपुर कंट्रोल रूम में मैसेज किया है। जिसके पर भरतपुर ATS और SOG की टीमें कल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर पहुंची और युवक अजय को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles