251 दीप जला भगवान अयप्पा को पूजा
251 दीप जला भगवान अयप्पा को पूजा

खेतड़ी नगर : केसीसी के सुभाष मार्केट स्थित अयप्पा मंदिर में चल रही 41 दिवसीय भगवान अयप्पा पूजा के 37वें दिन शनिवार को 251 दीपक जलाकर पूजा की गई। पंडित सीके ज्योतिष ने शनिवार देर शाम को 251 दीपक जला कर भगवान अयप्पा की पूजा-अर्चना की। सीके ज्योतिष ने बताया कि भगवान अयप्पा की पूजा 41 दिनों तक चलती है, जिसका समापन 27 दिसंबर को होगा। विपुल पारीक, पीयूष पारीक, विजय लक्ष्मी, अनीता पारीक, वंशीका, भावीन आदि मौजूद थे।