गोठड़ा में हुआ इंदिरा रसोई का शुभारंभ,रोजाना तीन सौ लोगों को मिलेगा निशुल्क भोजन-जनमानस शेखावाटी
गोठड़ा में हुआ इंदिरा रसोई का शुभारंभ,रोजाना तीन सौ लोगों को मिलेगा निशुल्क भोजन-जनमानस शेखावाटी
गोठड़ा में हुआ इंदिरा रसोई का शुभारंभ:रोजाना तीन सौ लोगों को मिलेगा शुद्व शाहकारी भोजन, गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है इंदिरा रसोई
गोठड़ा के सीआईएसफ लाइन में रविवार को नवीन निशुल्क इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयरमैन गीता सैनी, विशिष्ट अतिथि केसीसी प्रबंधक प्रशासन मुन्नालाल, डॉ. महेंद्र सैनी थे, जबकि अध्यक्षता गोठड़ा सरपंच प्रतिनिधि हरिराम गुर्जर ने की।
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर से वर्चुअल 512 इंदिरा रसोई का उद्घाटन किया। इसके बाद सभी अतिथियों ने गोठड़ा मे संचालित की गई इंदिरा रसोई का विधिवत उद्घाटन किया। पालिका चैयरमैन गीता सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की कोई भी भूखा नहीं रहे यह एक बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है। प्रदेश में मुख्यमंत्री ने नवीन 512 इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया है। खेतड़ी नगर पालिका के द्वारा गोठड़ा पंचायत में निशुल्क रसोई का संचालन किया है, जिसको लेकर झुंझुनू के सींगड़ा की नेहरू युवा ग्रामीण विकास संस्था के द्वारा निशुल्क भोजन व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है। भामाशाह यदि आगे आए तो सरकार की योजनाओं को संबल मिलेगा ओर आमजन को इन योजनाओं का पूर्ण रूप से लाभ भी मिल सकेगा।
राज्य सरकार की ओर से संचालित की जा रही इंदिरा रसोई गरीब व असहाय लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसमें मिलने वाला आठ रूपए मे शुद्ध शाकाहारी भोजन गरीब लोगों के लिए सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है। पालिका ईओ प्रमोद जांगिड़ ने बताया कि कि खेतड़ी नगर पालिका क्षेत्र में एक इंदिरा रसोई पहले से ही संचालित है, लेकिन गोठड़ा के सरपंच प्रतिनिधि हरिराम गुर्जर व पालिका अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह के सामने गोठड़ा में रसोई के संचालन की बात रखी तो उन्होंने केसीसी प्रबंधन से बात की। जिसे सीआईएसफ लाइन प्रांगण में रसोई का निशुल्क संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि रसोई में प्रतिदिन सुबह और शाम 300 लोगों को शुद्ध शाकाहारी व पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर डीएसपी राजेश कसाणा, प्यारेलाल, चुन्नीलाल चनेजा, ढाणा सरपंच विकास कुमार, घनश्याम, पार्षद वेणी शंकर सैनी, महावीर प्रसाद सैनी, डॉ. सोमदत्त भगत, पार्षद मोहम्मद हारुन, अमर सिंह, सुरेश, विजेश सैनी, अनिल बोहरा, खालिद हुसैन, रमेश पांडे, मूलचंद सैनी, सुनील कुमार संदीप कुमार, सुरेश कुमार, नरेश कुमार ,गौतम ,सुखराम सहित अनेक लोग मौजूद थे।