नए साल में 100 दिवसीय कार्य योजना की तैयारी:विकास कार्यों की सूची मांगी; नई सरकार जनवरी से करेगी कार्य-योजना तैयार
नए साल में 100 दिवसीय कार्य योजना की तैयारी:विकास कार्यों की सूची मांगी; नई सरकार जनवरी से करेगी कार्य-योजना तैयार

झुंझुनूं : नई सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में सरकारी विभागों से 100 दिन की कार्य-योजना मांगी है। योजना के तहत प्रमुख रूप से शहरी विकास, सड़क, स्वच्छता, ड्रेनेज, ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों सहित सार्वजनिक पार्क व अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे।
प्रदेश सरकार आगामी एक जनवरी से कार्य योजना तैयार करेगी। इसमें शहरी आधारभूत ढांचे, स्वच्छता अभियान, सीवरेज, सड़क आदि के अधूरे कार्यों को पूरा किए जाने का लक्ष्य है। सभी विभाग कार्य योजना बनाने में जुट गए हैं। संभवतः माह के अंत तक संबंधित विभाग के शासन प्रमुखों को कार्य योजना भेज दी जाएगी। झुंझुनूं में प्रमुख रूप से नगर परिषद, यूआईटी, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित समाज कल्याण विभाग आदि जनवरी से 100 दिवसीय कार्य योजना बनाने में जुट गए हैं।
प्रमुख विभागों के कार्य
शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई के लिए बनाई गई योजना को जनवरी से अमली जामा पहनाया जा सकता है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोड़ने वाली 50 से अधिक सड़कें हैं, जिनकी घोषणा बजट में की जा चुकी है उनकी क्रियान्विति होगी। सार्वजनिक पार्क व लोक उपयोग के स्थानों को विकसित किया जाना है।
जानकारों का मानना है कि जनवरी से मार्च तक केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का फायदा अंतिम छोर तक पहुंचाने के टारगेट पर जोर रहेगा। मार्च के अंत अथवा शुरुआती अप्रैल में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता संभावित होने से प्रदेश व केन्द्र की सरकार सौ दिवसीय एक्शन प्लान के जरिए आमजन तक पहुंच कर मतदाताओं पर अपनी पकड़ बनाने का प्रयास करेगी।