[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

SUV से युवक को बाहर निकाल बरसाए डंडे:कार के शीशे तोड़े, लूटपाट की; खेजड़ली टोल पर गुंडागर्दी का वीडियो


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
क्राइमजोधपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

SUV से युवक को बाहर निकाल बरसाए डंडे:कार के शीशे तोड़े, लूटपाट की; खेजड़ली टोल पर गुंडागर्दी का वीडियो

SUV से युवक को बाहर निकाल बरसाए डंडे:कार के शीशे तोड़े, लूटपाट की; खेजड़ली टोल पर गुंडागर्दी का वीडियो

जोधपुर : टोल नाके पर कर्मचारियों से मामूली कहासुनी के बाद SUV कार सवार 3 युवकों के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। कार सवार युवकों की पाली के जाडन टोल नाके पर कर्मचारियों से कहासुनी हुई थी। वे वहां से जोधपुर में लूणी थाना इलाके के खेजड़ली टोल नाके पर पहुंचे तो वहां के टोल कर्मचारियों ने बोलेरो कैंपर कार से पहले एसयूवी को टक्कर मारी और फिर कार सवार युवकों को पीटना शुरू कर दिया।

घटना गुरुवार रात की है, जिसका वीडियो शनिवार को सामने आया। आरोप है कि टोल कर्मियों ने कार में रखे 2.90 लाख रुपए निकाल लिए और एक युवक की सोने की चेन भी तोड़ ली। लूनी थाना पुलिस ने शुक्रवार को चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

बदमाशों ने SUV से निकालकर युवकों के साथ मारपीट की और कार के फ्रंट मिरर पर डंडे बरसाकर तोड़ दिया।
बदमाशों ने SUV से निकालकर युवकों के साथ मारपीट की और कार के फ्रंट मिरर पर डंडे बरसाकर तोड़ दिया।

पाली से जोधपुर कार से जा रहे थे

लूनी पुलिस के अनुसार- सोजत सिटी (पाली) के चंडावल में उदेशी कुआं निवासी किशन पुत्र सत्यनारायण गुर्जर अपने साथी नारायणलाल व कालूनाथ के साथ कार से जोधपुर जा रहा था। नारायणलाल कार चला रहा था। जाडन टोल नाके पर टोल कर्मचारियों से उनकी मामूली बहस हो गई। टोल चुकाकर तीनों जोधपुर की तरफ रवाना हो गए। रात गुरुवार 10.30 बजे खेजड़ली टोल नाका पहुंचे, जहां बोलेरो कैंपर ने उनकी कार को टक्कर मारकर रोका।

टोल पर पहले से तैयार खड़े 8-10 युवकों ने कार में सवार तीनों युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। एक युवक ने पाइप से कार में जमकर तोड़-फोड़ की। इस दौरान किशन की एक सोने की चेन, 2.90 लाख रुपए व एक मोबाइल लूट लिया।

युवक को कार से निकालकर आरोपियों ने जमकर डंडे बरसाए और मारपीट की।
युवक को कार से निकालकर आरोपियों ने जमकर डंडे बरसाए और मारपीट की।

4 आरोपियों को गिरफ्तार किया

थाना प्रभारी राजेन्द्र चौधरी ने बताया- विवाद के बाद जाडन टोलकर्मियों ने खेजड़ली टोल प्लाजा को कार सवारों के बारे में सूचित किया होगा। पीड़ित किशन की ओर से टोल कर्मचारी नरेन्द्र सिंह, महिपाल, विष्णु मांजू, सुरेश उर्फ सुपा, राकेश, रवि बाबल, सुंदर, प्रदीप सीवर और बंटी बाबल के खिलाफ जानलेवा हमला और डकैती का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने फिटकासनी निवासी महिपाल बिश्नोई, विष्णु मांजू व सुंदर बिश्नोई और नागौर निवासी नरेन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया है।

कार ड्राइवर पर ताबड़तोड़ वार किए

तीनों युवकों के साथ हुई मारपीट का वीडियो शनिवार को सामने आया। वीडियो में बदमाश पाइप लेकर एसयूवी के शीशे तोड़ते दिख रहे हैं। साथ ही युवक को जमीन पर गिराकर डंडे बरसाते दिख रहे हैं। लोहे के पाइप से उन्होंने कार ड्राइवर कर रहे नारायणलाल पर कई वार किए। उसके कंधे पर गंभीर चोट आई।

Related Articles