खेतड़ी में बंद मकान में चोरों ने बोला धावा:लाखों के जेवरात और सामान लेकर हुए फरार, परिवार गया हुआ था नवलगढ़
खेतड़ी में बंद मकान में चोरों ने बोला धावा:लाखों के जेवरात और सामान लेकर हुए फरार, परिवार गया हुआ था नवलगढ़

खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के कोलिहान नगर के बंद मकान में चोरों ने शुक्रवार रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस दौरान चोर गहने सहित लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची खेतड़ी पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
जांच अधिकारी एएसआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि नवलगढ़ हाल क़ोलिहान नगर निवासी राकेश कुमार ने रिपोर्ट दी उसका खेतड़ी रोड़ स्थित वकील कॉलोनी में रिहायसी मकान है। उसके गांव में कार्यक्रम होने के कारण वह अपनी पत्नी, बच्चों के साथ नवलगढ़ गया हुआ था। इसी दौरान पीछे से चोरों ने मकान को बंद देखकर उसमें चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। पड़ोसियों की सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचा तो मकान के ताले टूटे हुए थे। इस दौरान जब उसने घर में सामान की जांच की तो सोने चांदी के गहने व घर में रखें एक लाख रुपए गायब मिले।इसी घटना के साथ चोरों ने दूसरे पड़ोसी दिलीप ठेकेदार के मकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, जहां से भी लाखों रुपए का सामान पार कर ले गए।
ग्रामीणों ने बताया कि जैसे सर्दी का मौसम में बढ़ोतरी हुई है, उसी के साथ ही चोरी की वारदातें भी बढ़ने लगी हैं। क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है, लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रही है। इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र में बढ़ती चोरियों पर रोक लगाने की मांग भी की है।
एएसआई देवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से दी गई रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले को लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज से जानकारी जुटा रही है तथा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।