खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे में चल रहे सीवरेज कार्य के दौरान शुक्रवार को मिट्टी ढह जाने से हादसा हुआ है। इस दौरान हुए हादसे में मिट्टी के नीचे दबने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए नीमकाथाना जिला अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार बीलवा निवासी संदीप चांवरिया पुत्र लीलाधर खेतड़ी में सीवरेज लाइन डालने का कार्य कर रही ठेका कंपनी में मजदूर के रूप में कार्य करता है। वह रोजाना की तरह आज भी मजदूरी करने के लिए खेतड़ी आया था।
पेयजल और सीवरेज लाइन डालने का चल रहा था काम
सीवरेज ठेका कंपनी की ओर से कस्बे में पेयजल लाइन और सीवरेज लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान सिंघाना रोड पर चल रहे लाइन डालने के कार्य के दौरान वह जेसीबी से खोदी गई जगह पर काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक मिट्टी का टीला ढहकर उसके ऊपर आ गिरा, जिससे वह मिट्टी के नीचे ही दब गया। इस दौरान मौके पर कार्य कर रहे मजदूरों ने शोर शराबा किया तो आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे तथा मिट्टी में दबे संदीप कुमार को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला।
घायल संदीप को उपचार के लिए कस्बे के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल नीम का थाना भेजा गया है। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि खेतड़ी कस्बे में सीवरेज का कार्य कर रही ठेका कंपनी की ओर से कार्य स्थल पर मजदूरों के लिए कोई सुरक्षा के उपकरण मुहैया नहीं करवाए जा रहे हैं, जिसके चलते आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। इसके बावजूद भी ठेका कंपनी की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इस दौरान उपस्थित लोगों ने ठेका कंपनी से कार्य के दौरान काम करने वाले मजदूरों को सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाने की मांग भी की है।