Jammu Kashmir में आतंकी हमला, Indian Army की गाड़ी पर फायरिंग, कई जवान गंभीर घायल
Jammu Kashmir Terror Attack: आतंकियों ने एक बार फिर सेना के जवानों को टारगेट बनाया है। घात लगाकर सेना की गाड़ी पर फायरिंग की गई है, जिसमें कई जवान घायल हुए।

Indian Army Vehicle Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पुंछ में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। सेना की गाड़ी पर फायरिंग हुई है, जिसमें कई जवान घायल हो गए। आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग अभी भी जारी है। पुंछ जिले के सुरनकोट तहसील में बफलियाज पुलिस स्टेशन मंडी रोड पर हमला किया गया। वहीं आतंकियों ने घात लगाकर सेना के वाहन को टारगेट किया। घायल जवानों को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। आतंकी घात लगाकर हमला कर रहे हैं। वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान किश्तवाड़ पुलिस ने एक आतंकी परवेज अहमद उर्फ हारिस को पकड़ने में सफलता हासिल की। आतंकवादी को पिछले 18 साल से भारतीय पुलिस तलाश रही थी।
Army Truck Ambushed By Terrorists In Jammu And Kashmir's Poonch District
J&K Poonch ambush: Reports said reinforcements have been sent to the area where the ambush happened. Firing has been going on, reports said. pic.twitter.com/HnNFA9QUhL— josh kumar (@joshkum18719270) December 21, 2023