खैरथल थानाधिकारी निलंबित:पुलिस महानिरीक्षक ने जारी किए आदेश, 15 दिसंबर को ग्रहण किया था पदभार
खैरथल थानाधिकारी निलंबित:पुलिस महानिरीक्षक ने जारी किए आदेश, 15 दिसंबर को ग्रहण किया था पदभार
खैरथल : पुलिस महानिरीक्षक जयपुर की ओर से खैरथल थानाधिकारी को निलम्बित किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक उमेश चन्द्र दत्ता ने 20 दिसंबर को देर शाम आदेश जारी किए है। जिसमें बताया कि खैरथल थानाधिकारी उप निरीक्षक सीमा सिनसिनवार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है।
निलम्बन अवधि में उप निरीक्षक का मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन जिला कोटपूतली-बहरोड़ होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर 2023 को खैरथल थाने में अनाज मंडी खैरथल के कुछ व्यापारियों ने अपने साथ धोखाधड़ी कर लाखों की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी जांच तत्कालीन ततारपुर थानाधिकारी सीमा सिनसिनवार को सौंपी गई थी। जिसमें थानाधिकारी की ओर से पीड़ित व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार और जांच सही तरीके से नहीं किए जाने पर व्यापारी पुलिस महानिरीक्षक जयपुर से मिले थे। जिस पर आईजी ने संज्ञान लेते हुए निलम्बन की कार्यवाही की है। गौरतलब है कि खैरथल-तिजारा जिला पुलिस अधीक्षक ने 12 दिसम्बर 2023 को आदेश जारी कर उप निरीक्षक सीमा सिनसिनवार को ततारपुर से खैरथल थाना प्रभारी लगाया था और उप निरीक्षक सीमा सिनसिनवार ने 15 दिसम्बर को पदभार ग्रहण किया था।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2010503

