अलवर : अलवर में एक पागल कुत्ते ने करीब 15 बच्चों पर हमला कर दिया। बच्चों के कान और गाल तक अलग कर दिए। हमले के बाद हड़कंप मच गया। इनमें से 10 बच्चों को अलवर के जिला अस्पताल लाया गया।
घटना जिले के बड़ौदामेव के पास बुधवार दोपहर ढाई बजे लाडपुर, जुगरावार, भेड़ा व शीतल गांव की है। सभी घायल बच्चे इन्हीं गांव से हैं और बताया जा रहा है कि एक ही कुत्ते ने इन बच्चों पर हमला किया है। इनकी हालत इतनी बुरी है कि बच्चों के 25 से 30 टांके आए हैं।
एक बच्चा जयपुर रेफर
कुत्ते के हमले में भेढा गांव निवासी जमशेद का पुत्र शदब (8) दोपहर करीब ढाई बजे घर के बाहर खेल रहा था। तभी पागल कुत्ता आया और शदब का नाक और कान नोच लिया। शदब के करीब 10 टांके आए हैं। भेढा गांव निवासी चार साल के अक्षय के पिता सोनू ने बताया कि कुत्ता ने उनके बेटे का कान नोच लिया। पूरा कान कट गया। शीतल निवासी गोपाल के 6 साल के बेटे दिलीप का पूरा गाल नोच लिया। उसका गाल ही नीचे लटक गया। बच्चे के 30 से अधिक टांके आए हैं। इनमें एक बच्चे आयुष को जयपुर रेफर किया गया है।
ये बच्चे जिला अस्पताल आए
भेढा गांव निवासी दिलीप (6) पुत्र गोपाल, अक्षय (4) पुत्र सोनू, शदब (8) पुत्र जमशेद, साहिल (7) पुत्र शरीफ, आयुष (5) पुत्र उस्मान, शैकुल (5) पुत्र जाहिद, शिहाना (4) पुत्र जमशेद, जुगरावर निवासी हर्ष चौधरी (5) और लाडपुर निवासी फलशुम (4) पुत्र तालीम को पागल कुत्ता नोच ले गया। इन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
हॉस्पिटल में भीड़ लगी
हॉस्पिटल में बच्चों के परिजनों की भीड़ लग गई। अंदर ड्रेसिंग रूम व ट्रॉमा सेंटर में बच्चों के रोने की आवाज गूंजती रही। लहूलुहान हालत में आए बच्चों की हालत देख लोग सहम गए। यहां एक बच्चे के साथ तीन-तीन स्टाफ ने मिलकर ड्रेसिंग की और टांके लगाए। इसके बाद वार्ड में भर्ती किया गया।