[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हेलमेट को लेकर पुलिसकर्मी और बुजुर्ग में विवाद:एसपी संसदीय याचिका समिति के सामने हुए पेश, अभद्रता से जुडे़ मामले में रखा पक्ष


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बूंदीराजस्थानराज्य

हेलमेट को लेकर पुलिसकर्मी और बुजुर्ग में विवाद:एसपी संसदीय याचिका समिति के सामने हुए पेश, अभद्रता से जुडे़ मामले में रखा पक्ष

हेलमेट को लेकर पुलिसकर्मी और बुजुर्ग में विवाद:एसपी संसदीय याचिका समिति के सामने हुए पेश, अभद्रता से जुडे़ मामले में रखा पक्ष

बूंदी : हेलमेट को लेकर एक बुजुर्ग के साथ कथित अभद्रता के मामले में बूंदी एसपी जय यादव से संसदीय याचिका समिति ने जवाब तलब किया। इस मामले को लेकर एसपी मंगलवार को पेश हुए और घटना से जुडे़ तथ्यों से समिति को अवगत करवाया। पांच महीने पहले हेलमेट को लेकर एक बुजुर्ग और पुलिस से विवाद हो गया था। बाद में बुजुर्ग ने इसकी शिकायत संसदीय याचिका समिति को की थी।

बूंदी के हिंडोली में पांच महीने पहले एक बुजुर्ग गौरी शंकर को पुलिस ने हेलमेट को लेकर रोका था। इसको लेकर पुलिस अधिकारी रमेश मीणा और बुजुर्ग में काफी विवाद हो गया था। बुजुर्ग ने पुलिस पर अभद्रता और गलत भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया था। मामला स्थानीय अधिकारियों के नोटिस में आया तो एसपी के निर्देश पर दोषी अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी। बुजुर्ग ने मामले की शिकायत संसदीय याचिका समिति दिल्ली में की थी।

इसी मामले को लेकर बूंदी एसपी जय यादव को सोमवार को समिति ने जवाब तलब किया था। इस मामले ने एसपी यादव ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए दोषी अधिकारी के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में समिति को अवगत करवाया। एसपी बूंदी के अनुसार बुजुर्ग के मामले में दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी। इस संबंध में जो भी घटनाक्रम रहा था। उससे यादव ने दिल्ली जाकर समिति के सामने रखा है। संसदीय याचिका समिति ने इस मामले में जानकारी मांगी है।

Related Articles