[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Foreign tourist Molesting Case : जयपुर में रशियन टूरिस्ट गर्ल के बॉडी पर पेट्रोल पंप स्टॉफ फेरने लगा हाथ, दोस्त ने किया Video वायरल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

Foreign tourist Molesting Case : जयपुर में रशियन टूरिस्ट गर्ल के बॉडी पर पेट्रोल पंप स्टॉफ फेरने लगा हाथ, दोस्त ने किया Video वायरल

Jaipur Molests Foreigner tourist : राजस्थान की राजधानी जयपुर घुमने आई रूसी महिला के साथ एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने छेड़छाड़ किया. कर्मचारी गाड़ी में एक तरफ पेट्रोल भर रहा था तो दूसरी तरफ रूसी महिला के पैरों पर अपने हाथ फेर रहा था.

Rajasthan Molests Foreigner tourist Again : देश-विदेश से आने वाले सैलानियों की पहली पसंद राजस्थान है. लेकिन छेड़छाड़ के मामले में राजस्थान को शर्मसार किया है. पधारो म्हारे देश की इस घरती को कलंकित किया. ताजा मामला राजस्थान के जयपुर का है. जहां रूसी महिला के साथ एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने अश्लील हरकत की.

रूसी महिला के साथ पेट्रोल पंप कर्मचारी ने किया छेड़छाड़

2 दिन पहले राजसमंद के देवगढ़ में हेरिटेज होटल में ठहरी आस्ट्रेलियाई टूरिस्ट महिला के साथ उस वक्त छेड़छाड़ की गई जब वो स्पा कराने गई थी.

बता दें कि पर्यटक राजस्थान में अक्टूबर से मार्च के बीच सर्दी का मौसम होने से घूमना आना पसंद करते हैं. राजस्थान- इसका शाब्दिक अर्थ है राजाओं का स्थान यानी शूरवीरों की धरती. राजस्थान अपनी बोली, खान-पान, किलों, हवेलियों, संस्कृति, और मेहमाननवाजी के लिए जाना जाता है. राजस्थान पर्यटन विभाग की ‘पधारो म्हारे देश’ की टैगलाइन को शर्मिंदा किया है.

दो दिन पहले स्पा कराने गई आस्ट्रेलियाई टूरिस्ट से छेड़छाड़

 ताजा मामला जयपुर का है. जहां राजस्थान भ्रमण करने आई रूसी महिला के साथ एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने अजीब हरकत की. पेट्रोल पंप कर्मचारी गाड़ी में एक तरफ पेट्रोल भर रहा था तो दूसरी तरफ रूसी महिला के पैरों पर अपने हाथ फेर रहा था.

 रूसी महिला के दोस्त ने पूरी हरकत को किया कैद

इस पूरी घटना को रूसी महिला का दोस्त जो यूट्यूबर (YouTuber) है उसने कैमरे के सहारे पूरी हरकत को कैद कर लिया. इसके बाद उस कर्मचारी से अपने मैनेजर को बुलाने के लिए कहा. इसके बाद रूसी महिला के दोस्त ने पेट्रोल पंप के मैनेजर को कर्मचारी की शिकायत की.

 इसके बाद जब कर्मचारी को डाट लगी तो सॉरी कहा. लेकिन दोस्त ने कहा  “क्या सॉरी सब कुछ ठीक कर देगा? ” इस बीच, कर्मचारी ने कहा कि उसने जानबूझकर नहीं छुआ और माफी मांगा.

Related Articles