पांथड़िया में अंडरपास की मांग:लोहारू-राजगढ़ बाइपास पर दस दिन से धरने पर बैठे ग्रामीण, प्रशासन ने नहीं ली सुध
पांथड़िया में अंडरपास की मांग:लोहारू-राजगढ़ बाइपास पर दस दिन से धरने पर बैठे ग्रामीण, प्रशासन ने नहीं ली सुध

पिलानी : नेशनल हाईवे 709 (एक्टेंशन प्रोजेक्ट) के तहत पिलानी शहर के पास बन रहे लोहारू-राजगढ़ बाईपास की निर्माणाधीन साइट पर पांथड़िया में ग्रामीणों का धरना आज 10वें दिन भी जारी रहा। तेज सर्दी के बावजूद ग्रामीण धरने पर डटे हुए हैं, लेकिन प्रशासन इस मुद्दे को लेकर उदासीन ही नजर आ रहा है। एनएचएआई के अभियंता के अलावा अभी तक धरना दे रहे ग्रामीणों से वार्ता के लिए कोई अधिकारी धरनास्थल पर नहीं पहुंचा है।
हाईवे से गांव के लिए सर्विस रोड़ की बजाय रैम्प बनाने पर निर्माण कम्पनी के अधिकारियों के साथ संघर्ष समिति की वार्ता हुई है, लेकिन पास के एक खेत में रहने वाले काश्तकार के विरोध के बाद यह समझौता भी एक तरह से ठंडे बस्ते में चला गया लगता है। संघर्ष समिति ने इसके लिए पुलिस और प्रशासन को हस्तक्षेप करने के लिए ज्ञापन दिया है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही।
धरने का नेतृत्व कर रहे पार्षद राजकुमार नायक ने आज कहा कि ग्रामीण लोकतांत्रिक तरीके से अपने हक के लिए संघर्ष कर रहे हैं और अब तक धरना शांतिपूर्ण रहा है, लेकिन प्रशासन के स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पार्षद राजकुमार नायक ने कहा कि जब तक बाईपास पर अंडर ब्रिज स्वीकृत नहीं हो जाता, तब तक धरना जारी रखा जायेगा।
पांथड़िया में हाईवे बाईपास पर अंडर पास बनवाने की मांग को लेकर दिए जा रहे धरने के 10वें दिन बुद्धराम सैनी, दरिया सिंह, विनोद भाड़िया, रोहिताश्व डैला, कन्हैया लाल, रामकुमार मेघवाल, विजय सिंह, रणजीत सिंह,क्षअमर सिंह, जयप्रकाश सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।