जिला कलक्टर और एसपी ने दी शहीदों को श्रद्धांजली
जिला कलक्टर और एसपी ने दी शहीदों को श्रद्धांजली

झुंझुनूं : 1971 के भारत-पाक युद्ध में विजय की याद में मनाए जाने वाले विजय दिवस पर जिला कलक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल और एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल पूनिया ने बताया कि इस दौरान शहीदों के योगदान को याद कर उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। जिला कलक्टर ने कहा कि हमें हमेशा शहीदों के योगदान के लिए कृतज्ञ रहना चाहिए। इस दौरान जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।