विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहले दिन चला में आयोजित हुआ कैंप
विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहले दिन चला में आयोजित हुआ कैंप

नीमकाथाना : विकसित भारत संकल्प यात्रा के के पहले दिन शनिवार को नीमकाथाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चला में शिविर लगाया गया । इसमें मोदी की गारंटी वाली मोबाइल वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत चला में विभिन्न विभागों की स्टॉल लगाई गई जिनके माध्यम से ग्रामीणों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान ग्रामीणों ने योजनाओं में अपना रजिस्ट्रेशन भी करवाया।
कैंप में चिकित्सा विभाग की टीम ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। कार्यक्रम के दौरान विकसित भारत पर क्विज का आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में नीमकाथाना एसडीएम राजवीर सिंह ने विकसित भारत की शपथ दिलवाई। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी शर्मा, खंड विकास अधिकारी रामचंद्र सैनी, नायब तहसीलदार विपिन, सहायक विकास अधिकारी महादेव सिंह खंडेला, सरपंच श्यामलाल, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सैनी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
17 दिसम्बर (रविवार) को यहां आयोजित होंगे कैंप
नीमकाथाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ठिकरिया, अजीतगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दिवराला व जुगराजपुरा, खेतड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत राजोता व नानूवाली बावड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा।