[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

करंट की चपेट में आने से किसान की मौत:खेत पर कर रहा था फसल की सिंचाई, खंडाला ​​​​​​​ढाणी में हुआ हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

करंट की चपेट में आने से किसान की मौत:खेत पर कर रहा था फसल की सिंचाई, खंडाला ​​​​​​​ढाणी में हुआ हादसा

करंट की चपेट में आने से किसान की मौत:खेत पर कर रहा था फसल की सिंचाई, खंडाला ​​​​​​​ढाणी में हुआ हादसा

नीमकाथाना : खेत में फसल सिंचाई करते समय पानी में करंट आने से एक किसान की अचेत हो गया। जिसके बाद परिजन उसे गंभीर हालत में नीमकाथाना जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला नीमकाथाना के गांव दीपावास क्षेत्र की ढाणी खंडाला में शुक्रवार शाम 4 बजे का है।

जानकारी के अनुसार खंडाला निवासी रोहिताश गुर्जर (38) खेत में पानी से सिंचाई कर रहा था। इस दौरान पानी में करंट आने से रोहिताश अचेत होकर जमीन पर गिर गया। जिसके बाद परिजन युवक को गंभीर हालत में नीमकाथाना लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया कि रोहिताश के दो लड़के व एक लड़की हैं। रोहिताश पढ़ाई के बाद नौकरी नहीं लगने से खेतीबाड़ी कर परिवार का पालन पोषण करता था। रोहिताश के एक छोटा भाई हैं जो पढ़ाई करता है। ग्रामीणों के अनुसार परिवार की आर्थिक हालात भी कमजोर हैं। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सदर थाना अधिकारी भंवर लाल कुमावत ने बताया कि खेत में काम करते समय पानी मे करंट आने से युवक की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles