[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 13 बच्चे घायल:ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला, ड्राइवर फरार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 13 बच्चे घायल:ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला, ड्राइवर फरार

बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 13 बच्चे घायल:ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला, ड्राइवर फरार

नीमकाथाना : ओवरटेक करते समय बच्चों से भरी स्कूल बस अनकंट्रोल होकर पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। बस में करीब 40 बच्चे थे। जिनको स्थानीय लोगों ने बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला। घटना में 13 बच्चे घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसा नीमकाथाना में जोरा मीणा की ढाणी के पास शनिवार सुबह 9 बजे हुआ।

लोगों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
लोगों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से घायल बच्चों को नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार नीमकाथाना की सेम स्कूल की बस रोज की तरह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी जोरा मीणा की ढाणी के पास आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित होकर तेज धमाके साथ पलट गई। धमाके की आवाज और बच्चों की चीख बुखार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बस के शीशे तोड़कर कड़ी मशक्कत से बच्चों को बाहर निकाला। करीब 13 से अधिक बच्चों को चोट आई हैं। जिनका नीमकाथाना जिला अस्पताल में इलाज जारी है। सूचना के बाद हॉस्पिटल में काफी संख्या में बच्चों के परिजन पहुंचे।

हादसे में बच्चों के सिर, हाथ और पैरों में चोटें आई है।
हादसे में बच्चों के सिर, हाथ और पैरों में चोटें आई है।

सदर थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि स्कूल बस ड्राइवर आगे चल वाहन को ओवरटेक कर रहा था। इस दौरान बस अनकंट्रोल होकर पलट गई। हादसे के बाद बस का ड्राइवर फरार हो गया।

हादसे के बाद ग्रामीण अनिल जेफ मंढोली, सनी मीणा, संदीप मीणा, अजीत मीणा, जितेन्द्र मीणा, विकी मीणा, सहित जोरा मीना की ढाणी समेत कई लोगों ने बाहर निकाला।

Related Articles