शहीद जेपी यादव की मनाई पुण्यतिथि:प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, संसद हमले में हुए थे शहीद
शहीद जेपी यादव की मनाई पुण्यतिथि:प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, संसद हमले में हुए थे शहीद

नीमकाथाना : संसद हमले में शहीद हुए जेपी यादव की पुण्यतिथि पर जेपी यादव पार्क में बुधवार को श्रद्धांजलि सभा हुई। इस दौरान 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद को याद किया गया। शहर के गणमान्य लोगों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
लोगों ने कहा कि जेपी यादव अपने प्राणों की परवाह नहीं करते हुए बिना हथियारों के आतंकवादियों से संसद को बचाते हुए शहीद हो गए। उन्होंने नीमकाथाना का ही नही बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने कहा कि संसद हमले में शहीद हुए जेपी यादव ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज, उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, डॉ गुमान सिंह यादव, नगर परिषद उप सभापति महेश मेगोतिया, कृष्ण यादव, पूर्व पालिका अध्यक्ष त्रिलोक चंद दीवान, प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव, भाजपा नेता प्रमोद बाजोर, आप नेता महेंद्र मांडिया सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं शहर के गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।