झुंझुनूं : राजस्थान गर्वनमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) से जुड़े मरीजों को इन दिनों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन मरीजों को चिकित्सक देख रहे हैं और दवा लिख रहे हैं। परंतु जब मेडिकल स्टोर्स पर दवा लेने जाते हैं तो दवा नहीं मिल रही है।
आरजीएचएस में अधिकृत ज्यादातर मेडिकल स्टोर्स पर दवा नहीं मिलने का यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा है। मरीजों को दवा नहीं मिलने की वजह से मेडिकल स्टोर्स का कई महीनों से अटका भुगतान बताया जा रहा है। मेडिकल स्टोर संचालकों के अनुसार तीन महीने से भुगतान नहीं किया जा रहा है।
इंडोर-आउटडोर की सुविधा में नहीं कोई दिक्कत
आरजीएचएस से जुड़े मरीजों के लिए निजी अस्पतालों में इनडोर व आउटडोर सुविधा चालू है। चिकित्सक मरीजों को देख रहे हैं और दवा भी लिख रहे हैं। परंतु जब मरीज मेडिकल स्टोर पर दवा लेने जा रहे हैं तो उन्हें मना किया जा रहा है। अस्पतालों में मरीजों को देखने या दवा लिखने में कोई परेशानी नहीं हो रही है।
अधिकृत अस्पताल और मेडिकल स्टार्स
मेडिकल स्टोर-आरजीएचएस के तहत राज्य सरकार ने झुंझुनूं जिले के 120 मेडिकल स्टोर्स को दवा देने के लिए अधिकृत कर रखा है। ये स्टोर सभी उपखंडों में हैं। अस्पताल-आरजीएचएस के तहत जिले के 40 निजी अस्पतालों को अधिकृत कर रखा है। इनमें चिड़ावा, पिलानी, खेतड़ी, झुंझुनूं, नवलगढ़ व बुहाना के अस्पताल शामिल हैं।
सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार
जिला उपभोक्ता होलसेल भंडार पर आरजीएचएस के तहत मरीजों को दवा लेने की सुविधा है। राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में भंडार की ब्रांच नंबर तीन से लेकर 16 तक अधिकृत हैं। आरजीएचएस के तहत पांच आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर्स को भी अधिकृत कर रखा है। इनमें झुंझुनूं शहर, नवलगढ़ व खेतड़ी के शामिल हैं।