झुंझुनूं : आप एक जनवरी 24 तक 18 साल के हो जाएंगे तो यह खबर आपके लिए है। ऐसे सभी युवा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जनवरी से मार्च तक या उसके बाद 18 साल की आयु पूरी करने वाले भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भी आवेदन तो अभी कर सकेंगे, लेकिन उनका नाम 18 साल 3 माह आयु होने पर ही जुड़ पाएगा।
जनवरी से मार्च 2023 के बीच 18 साल की आयु पूरी करने वालों के अगले साल लोकसभा चुनाव में मतदाता बनने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। इनका मतदाता बनना इस बात पर निर्भर करेगा कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची अप्रैल में फाइनल होगी या इससे पहले, मार्च तक अंतिम मतदाता सूची जारी हो गई तो ये युवा मतदाता नहीं बन पाएंगे।
जिला कलेक्टर बचनेश अग्रवाल ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या हटवाने की प्रक्रिया तो अब भी जारी है, लेकिन 6 जनवरी 24 से अभियान के रूप में काम शुरू होगा। पात्र मतदाताओं की 8 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।
ऐसे जुड़वा सकते हैं नाम
आवेदक अपना नाम बीएलओ को आवेदन देकर, चुनाव आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in के माध्यम से जुड़वा सकते हैं। जो आवेदक सितंबर 2023 में 18 साल के हो चुके थे या एक अप्रैल से एक अक्टूबर तक 18 साल के होने वाले हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन 18 साल आयु पूरी होने पर नाम हर तीन माह में मतदाता सूची अपडेट होने के समय ही जुड़ पाएगा।