[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर की पर्वतारोही को मिला ‘गिविंग विंग्स टू ड्रीम्स-2023’ अवॉर्ड:यूरोप, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊंचे शिखर कर चुकीं फतेह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर की पर्वतारोही को मिला ‘गिविंग विंग्स टू ड्रीम्स-2023’ अवॉर्ड:यूरोप, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊंचे शिखर कर चुकीं फतेह

सीकर की पर्वतारोही को मिला 'गिविंग विंग्स टू ड्रीम्स-2023' अवॉर्ड:यूरोप, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊंचे शिखर कर चुकीं फतेह

सीकर : सीकर जिले के गांव दांतारामगढ़ की रहने वाली सीआईएसएफ सब इंस्पेक्टर गीता समोता को सिविल एविएशन द्वारा प्रतिष्ठित ‘गिविंग विंग्स टू ड्रीम्स अवार्ड्स-2023’ से नवाजा गया है। यह सम्मान गीता सामोता को पर्वतारोहण के क्षेत्र में उनकी अनेक उपलब्धियों को हासिल करने के लिए दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन व उड्डयन मंत्रालय मंत्री जनरल वीके सिंह द्वारा दिया गया है।

गीता सामोता ने केवल 6 महीने में यूरोप, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की चार सबसे ऊंची चोटियों पर फतेह हासिल कर भारतीय महिला पर्वतारोही के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। इन प्रतिष्ठित शिखरों को फतेह करने में उनके अटूट दृढ़ संकल्प और अद्वितीय उपलब्धि ने विश्व स्तर पर प्रशंसा अर्जित की है। इसके अलावा गीता सामोता अपने पर्वतारोहण कौशल से परे महिलाओं के उत्थान और सशक्तीकरण के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। अपनी चढ़ाई के माध्यम से वह प्रतीकात्मक रूप से उन लड़कियों और महिलाओं के प्रति अपनी एकजुटता प्रदर्शित करती है जो बुनियादी आवश्यकताओं तक पहुंचने में चुनौतियों का सामना करती हैं और अपने मौलिक अधिकारों के लिए संघर्ष करती हैं।

गीता सामोता न केवल एक रिकॉर्ड तोड़ने वाली पर्वतारोही के रूप में ही नहीं बल्कि लैंगिक समानता और महिलाओं के सशक्तिकरण की वकालत करने वाली एक प्रेरणादायक शख्सियत के रूप में भी खड़ी हैं। फिलहाल गीता सामोता उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर अपनी सेवाएं दे रही है।

Related Articles