जिले में होगा ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ का आगाज
जिले में होगा ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ का आगाज

झुंझुनूं : केन्द्र सरकार की ओर से जल्द ही जिले में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ का आगाज किया जाएगा। इस यात्रा की तैयारियों के संबंध में गुरूवार को जिला कलक्टर बचनेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायत एवं वार्ड वाईज प्रचार वैन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री का संदेश, केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ-साथ योजनाओं के लाभार्थियों का अनुभव, कृषि से संबंधित प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती, प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्वीज, चिकित्सा शिविर जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम के लिए जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।