सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर किया स्टीकर का वितरण
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर किया स्टीकर का वितरण

झुंझुनूं : मातृभूमि के लिए बलिदान देने वाले शहीदों, युद्ध में विकलांग हुए सैनिकों तथा देश की सीमाओं के रक्षार्थ युद्ध में शौर्य के साथ लड़ने वाले सैनिकों के सम्मान में हमारे देश मे सन 1949 से प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर को ’सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ मनाया जाता रहा है। प्रत्येक वर्ष सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर पॉकेट स्टीकर वितरण कर चंदा राशि एकत्रित की जाती है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल कुमार पूनियां ने बताया कि यह चंदा राशि यूपीआई, क्यूआर कोड, चेक व नगद के रूप में भी प्राप्त की जाती है। इस चंदा राशि का उपयोग पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ योजनाओं का क्रियान्वयन विभाग द्वारा किया जाता है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर समाज बंधुओ को सशस्त्र सेना झंडा दिवस का महत्व बताते हुए अधिक से अधिक सहायता राशि एकत्र करवाने के लिए सहयोग प्रदान करने की अपील की है। सम्बन्धित जिला मुख्यालय के द्वारा इनका वितरण प्रशासन व शिक्षा विभाग के सबोर्डिनेट अधिकारियों एवं स्कूलों तक किया जाता है।
गुरूवार को जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी के स्टीकर लगाकर इसकी शुरूआत की गई। इस दौरान कर्नल पीपी सिंह, अति. प्रशासनिक अधिकारी प्रेमप्रकाश, कनिष्ठ सहायक योगेश सैनी, सुबे. शीशराम, हवलदार सुरेश सिंह, सुबे. शौकत अली, हवलदार बनवारी नूनियां, बलबीर सिंह भी उपस्थित रहे।