मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत:शराब के कारोबार को लेकर चल रही रंजिश, गांव के ही दो युवकों पर आरोप
मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत:शराब के कारोबार को लेकर चल रही रंजिश, गांव के ही दो युवकों पर आरोप

पचेरी कलां : पचेरी कलां थाना क्षेत्र के रायपुर अहिरान के शराब ठेके पर आपस में हुई मारपीट के बाद उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। इस दौरान परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर पुरानी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है।
पचेरी कलां थाना अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि शाम करीब सात बजे सूचना मिली कि रायपुर अहिरान के शराब ठेके पर दो पक्षों में मारपीट हुई है, जिसकी सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो वहां कोई भी मौजूद नहीं था। इस दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने लाठी डंडों से पथाना निवासी पप्पू उर्फ पपिया पुत्र मातादिन पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया, जिसे उपचार के लिए सिंघाना ले जाया गया है।

सूचना के बाद जब पुलिस सिंघाना पहुंची तो पता लगा कि घायल युवक पप्पू उर्फ पपिया को परिजन उपचार के लिए नारनौल ले गए। इसके बाद देर रात को इलाज के दौरान पप्पू उर्फ पपिया की मौत हो गई। इस दौरान पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि मृतक पप्पू उर्फ पपिया शराब का कारोबार करता था, जिसका गांव के ही राजवीर उर्फ धौलिया व मनोज उर्फ कालिया के साथ शराब के कारोबार को लेकर रंजिश चल रही थी। पहले भी रंजिश को लेकर आपस में कई बार मारपीट व झगड़े की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका था, जिसके चलते दोनों पक्षों की ओर से थाने में एक दूसरे के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज करवाए गए थे।
मृतक पप्पू उर्फ पपिया पर शराब तस्करी, मारपीट, जानलेवा हमले के 15, राजवीर उर्फ धौलिया के 19 व मनोज गुर्जर उर्फ कालिया के खिलाफ आठ मामले दर्ज हैं। पुलिस को परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस की ओर से विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।